ETV Bharat / sitara

'कहने को हमसफर हैं' की सीजन 3 के साथ वापसी, इस दिन होगी रिलीज - कहने को हमसफर हैं सीजन 3

रोनित रॉय और मोना सिंह स्टारर वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं' अब अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तीसरे सीजन को 6 जून से रिलीज किया जाएगा.

Kehne Ko Humsafar Hain gets season
Kehne Ko Humsafar Hain gets season
author img

By

Published : May 21, 2020, 12:01 AM IST

मुंबईः रोनित रॉय, गुरदीप कोहली पुंज, मोना सिंह और अपूर्व अग्निहोत्री स्टारर वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं' 6 जून से अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रही है.

रोनित ने इस बारे में कहा, 'कहने को हमसफर हैं' के पहले के दो सीजन काफी रोमांचक रहे और रोहित मेहरा के किरदार को निभाकर मुझे बेहद अच्छा लगा.'

उन्होंने कहा, 'कहने को हमसफर हैं' का तीसरा सीजन मेरे लिए एक शानदार सफर रहा क्योंकि मुझे रोहित मेहरा के अलग-अलग शेड्स का पता लगा, जो शायद उसकी गहरी संवेदनाओं में कहीं समाया रहा होगा. मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं कि दर्शकों को पहले की तरह ही बेहतर अनुभव होगा.'

शो के दूसरे सीजन में इसके तीन मुख्य किरदारों (गुरदीप, मोना और रोनित) को अपनी जिंदगी के अलग-अलग मोड़ पर खड़े दिखाया गया.

ऑल्ट बालाजी और जी5 की इस वेब सीरीज को अब तक दर्शकों का प्यार मिला.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः रोनित रॉय, गुरदीप कोहली पुंज, मोना सिंह और अपूर्व अग्निहोत्री स्टारर वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं' 6 जून से अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रही है.

रोनित ने इस बारे में कहा, 'कहने को हमसफर हैं' के पहले के दो सीजन काफी रोमांचक रहे और रोहित मेहरा के किरदार को निभाकर मुझे बेहद अच्छा लगा.'

उन्होंने कहा, 'कहने को हमसफर हैं' का तीसरा सीजन मेरे लिए एक शानदार सफर रहा क्योंकि मुझे रोहित मेहरा के अलग-अलग शेड्स का पता लगा, जो शायद उसकी गहरी संवेदनाओं में कहीं समाया रहा होगा. मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं कि दर्शकों को पहले की तरह ही बेहतर अनुभव होगा.'

शो के दूसरे सीजन में इसके तीन मुख्य किरदारों (गुरदीप, मोना और रोनित) को अपनी जिंदगी के अलग-अलग मोड़ पर खड़े दिखाया गया.

ऑल्ट बालाजी और जी5 की इस वेब सीरीज को अब तक दर्शकों का प्यार मिला.

इनपुट्स- आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.