मुंबई: अभिनेता नकुल रोशन सहदेव, जिन्होंने 'गली बॉय' में सलमान का किरदार निभाया था वह फिल्म 'मकड़ी' अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद के साथ 'डॉ. डॉन' नामक वेब सीरीज में अभिनय करेंगे.
इस सीरीज में वह रणवीर नाम के एक डॉन का किरदार निभा रहे हैं, जो पढ़ने में बहुत ही मेधावी है पर पैसों की लालच में अपराध जगत में कदम रख लेता है.
मुख्य भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए, नकुल ने कहा, "मैं 'डॉ.डॉन' वेब शो के माध्यम से डिजिटल प्लेटफार्म पर अपने करियर की शुरुआत करने के लिए बेहद उत्साहित हूं.
उन्होंने आगे कहा, ''मैने आज तक जितनी भी भूमिका निभाई है, उनमें से यह बिल्कुल ही अलग है. रणवीर एक मास्टरमाइंड है, जो धन की लालच में अपराध जगत में अपना नाम कमाता है और हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वियों से एक कदम आगे है."
सीरीज में श्वेता, रेखा नाम की एक वकील का किरदार निभाएंगी.
वेब शो जल्द ही ऑल्ट बालाजी और जी5 पर स्ट्रीम होगा.
इनपुट-आईएएनएस