मुंबई : बिग बॉस 14 के फिनाले के कुछ दिन पहले खबर आ रही है कि प्रतियोगी निक्की तम्बोली ने एक टास्क के दौरान ऑफर किए गए 6 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया है.
बुधवार को शो का 24 घंटे लाइव प्रसारण करने वाले स्ट्रीमिंग पोर्टल पर भी लाइव में निक्की कहीं भी नहीं दिखाई दीं. वहीं आने वाले ऐपिसोड के प्रोमो में निक्की 6 लाख रुपये ऑफर किए जाने के बाद अपने विकल्पों पर विचार करती दिखीं.
पढ़ें : शरद मलहोत्रा के इंस्टा पर 1 मिलियन फॉलोअर, फोटो शेयर कर मनाया जश्न
प्रोमो में दिखाया गया है कि यदि कोई हाउसमेट किसी और कंटेस्टेंट के लिए सेक्रिफाइज करने के लिए तैयार हो जाए तो वह कंटेस्टेंट अपनी एक इच्छा पूरी कर सकता है. इस टास्क के दौरान निक्की को एक सूटकेस दिखाया जाता है, जिस पर रकम लिखी है. इस पर निक्की कहती हैं, 'यह मेरे लिए बहुत अहम है.'
पढ़ें : बिग बॉस 14: बिपाशा बसु ने रुबीना दिलैक को किया सपोर्ट
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह यह बात पैसे को लेकर कह रही हैं या ट्रॉफी जीतने को लेकर कह रही हैं.
(इनपुट - आईएएनएस)