मुंबई : बिग बॉस के घर में रोज नए-नए झगड़े हो रहे हैं तो वहीं रोज नए-नए कनेक्शन भी बन रहे हैं. इस बार एक महीने में ही किसी एक कंटेस्टेंट को फिनाले का टिकट मिल जाएगा. ऐसे में हर कोई फिनाले में अपनी जगह पक्की करने के लिए कोशिश कर रहा है. इसके अलावा आज का दिन नॉमिनेशन का है. तो आइए, जानते हैं कि कौन नॉमिनेट होता है और क्या-क्या हुआ आज के दिन.
पारस और शहनाज एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हैं. दूसरी ओर आरती देवोलीना से सिद्धार्थ के साथ अफेयर के आर्टिकल पर चर्चा करती है. वह पूछती है कि क्या उन्होंने घर के बाहर सिद्धार्थ और उनके अफेयर को लेकर कोई न्यूज पढ़ी? इस पर देवो मना करती है. आरती फिर कहती है कि उन्हें हर हाल में अगले साल शादी करनी है और बच्चे पैदा करने हैं.
'क्या बात है क्या चीज है पैसा' गाने के साथ दिन की शुरुआत होती है. इस गाने में ही घर में होने वाले नॉमिनेशन टास्क का सीक्रेट छिपा है.
क्वीन ने बांटा काम!..
घर की क्वीन यानी देवोलीना घरवालों को काम देती हैं. वह उनकी ड्यूटी बदलती हैं और खाने का काम देती हैं. वॉशरूम का काम वह पारस को देती है, जबकि लिविंग रूम के लिए माहिरा को बोलती हैं. हालांकि माहिरा वॉशरूम की ड्यूटी लेने के लिए कहती हैं. देवोलीना शेफाली को दिन और रात के बर्तन साफ करने की ड्यूटी देती है.
रश्मी की फिर हुई बहस!..
असीम, सिद्धार्थ और शहनाज रश्मि के बारे में बातें करते हैं. शहनाज बताती है कि कैसे रश्मि ने उसे खाने के लिए कच्ची रोटी दी. घर में काम के बंटवारे को लेकर असीम और रश्मि के बीच बहस हो जाती है.
नॉमिनेशन टास्क!...
बिग बॉस लड़कियों के नॉमिनेशन की प्रक्रिया की घोषणा करते हैं, जो लड़के पिछले हफ्ते घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं उनमें आसिम, अबू और पारस का नाम शामिल है. लेकिन अब वक्त है लड़कियों के नॉमिनेशन का। दो टीमें अनाउंस की जाती हैं. पहली टीम में रश्मि, माहिरा और देवोलीना हैं, तो दूसरी टीम में शेफाली, शहनाज और आरती. दोनों टीमों को अपनी तिजोरी में पैसे भरने हैं. इस दौरान वे विरोधी टीम की तिजोरी से भी पैसे निकाल सकते हैं. जो टीम जीतेगी वो नॉमिनेशन प्रक्रिया से सुरक्षित रहेगी और हारने वाली टीम बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगी.
लड़के किसे पैसे देंगे और किससे बचाएंगे, इसके लिए वे प्लानिंग करते हैं. लड़कियां भी उन्हें अपने पाले में शामिल करने की कोशिश करती हैं. शेफाली खुद को बचाने के लिए सिद्धार्थ डे से बोलती है कि वह उसकी टीम को पैसे दें, लेकिन सिद्धार्थ कहते हैं कि उन्हें आरती को निकालना है.
हो गई हाथापाई!...
बजर बजता है और टास्क शुरू हो जाता है. टास्क के बीच शेफाली और देवोलीना और रश्मि के बीच हाथापाई हो जाती है. वहीं दूसरी ओर देवोलीना, रश्मि और माहिरा असीम से झगड़ा करते हैं और पक्षपात होने का आरोप लगाते हैं. शेफाली भी सिद्धार्थ से इस बात के लिए लड़ने लगती है कि उन्होंने उसकी टीम को कम पैसे क्यों दिए.
देवोलीना पारस से कहती हैं कि वह डंबल से तिजोरी का कांच फोड़ने की कोशिश करने वाली हैं. पारस उन्हें इसके लिए मोटिवेट करता है. देवोलीना डंबल उठाकर शहनाज, आरती और शेफाली की तिजोरी फोड़ने जाती हैं. आरती डंबल छीन लेती हैं. शेफाली देवोलीना से डंबल छीनने की कोशिश करती है और इसी बीच दोनों की हाथापाई हो जाती है. बजर बजता है और टास्क खत्म हो जाता है.
बिग बॉस सिद्धार्थ शुक्ला और पारस से दोनों तिजोरियों के पैसे गिनने के लिए कहते हैं ताकि पता चल सके कि किसने पैसे जीते हैं. लेकिन वो बता नहीं पाते, इसलिए बिग बॉस ही विजेता टीम घोषित करने का ऐलान करते हैं.
ये हुईं नॉमिनेट!...
बिग बॉस बताते हैं कि नॉमिनेशन के लिए दिए गए कार्य में टीम ए हार जाती है, जबकि टीम बी जीत जाती है. यानी जो लड़कियां इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं, वो हैं रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा. आगे क्या होगा जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ.