हैदराबाद : जंतर-मंतर पर रविवार को आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक धर्म विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की. यहां जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए गए और एक धार्मिक समुदाय पर हमला करने की बात कही गई.प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिए गए और एक धर्म विशेष के खिलाफ़ विवादित नारे लगाए गए. प्रदर्शन से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. वही, वायरल हो रहे इस वीडियो पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी कड़ी टिप्पणी की है.
-
Sickening beyond words! How and why was permission granted for this obviously criminal, unconstitutional, genocide-baiting protest?!? https://t.co/rZI8VhZdDV
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sickening beyond words! How and why was permission granted for this obviously criminal, unconstitutional, genocide-baiting protest?!? https://t.co/rZI8VhZdDV
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 8, 2021Sickening beyond words! How and why was permission granted for this obviously criminal, unconstitutional, genocide-baiting protest?!? https://t.co/rZI8VhZdDV
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 8, 2021
अभिनेत्री ने सवाल उठाया है कि इस तरह के प्रदर्शन को क्यों और कैसे इजाजत दी गई. दरअसल, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल से पत्रकार अभिषेक बक्शी के एक ट्वीट, रीट्वीट किया है. जिसमें भड़काऊ नारेबाजी का एक वीडियो साझा है. वीडियो में भीड़ धार्मिक नारों के साथ एक धर्म विशेष के खिलाफ़ नारेबाजी करती दिख रही है.
स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शब्दों से परे बीमार लोग! स्पष्ट रूप से आपराधिक, असंवैधानिक, नरसंहार उकसाने वाले प्रोटेस्ट के लिए अनुमति क्यों और कैसे दी गई?
स्वरा भास्कर के इस सवाल पर ट्विटर यूजर्स मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कार्तिकेय नाम के एक यूजर ने स्वरा को जवाब दिया, 'अब क्या ये बोलने की आजादी का हिस्सा नहीं है? मेरा मतलब है, इसमें किसी तरह की हिंसा तो नहीं की गई न. ये तो शांतिपूर्ण विरोध है. हर कोई करता है, जेएनयू, किसान आंदोलन, जम्मू कश्मीर,, हर जगह'
शिवजिवा नाम के एक यूजर ने लिखा, 'काश आपको ये बात एंटी सीएए प्रोटेस्ट के समय भी दिख जाती जब भड़काऊ बयानबाज़ी की गई. हर क्रिया की समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है.'
ये भी पढ़ें : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लेंगे सात फेरे!, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
नागरिक नाम के एक यूजर ने स्वरा भास्कर को जवाब दिया, 'जब सैयां भए कोतवाल तो डर काहे का' कोई मीडिया इसको नहीं दिखाएगा क्योंकि एक षड्यंत्र के तहत इन कट्टरवादियों को पर्दे के पीछे रखा जा रहा है. इनको शक्ति बढ़ाने और जड़ें मज़बूत करने का मौका दिया जा रहा है'
सतीश सिनॉय नाम के एक यूजर ने स्वरा के सवाल का जवाब दिया, 'कई कारण हैं जैसे किसान आंदोलन से लोगों की नज़र भटकाना, पेगासस और फिर उत्तर प्रदेश के लिए शुरुआत करना, उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव' बहरहाल, पुलिस का कहना है कि डीडीएमए एक्ट के चलते, यहां पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी. उन्हें बाद में पता चला कि यहां लगभग 50 लोग आ रहे हैं. धीरे-धीरे, यहां पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें : Neeraj की तरह राखी सावंत ने फेंका भाला, फैंस बोले, 'अगले ओलंपिक में यही जाएंगी'
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल के अनुसार, जंतर-मंतर पर हुई नारेबाजी को लेकर कनॉट प्लेस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना की फुटेज एवं वीडियो को खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही कार्यक्रम को लेकर आयोजकों से भी पूछताछ की जाएगी.