ETV Bharat / sitara

18 लाख के सोफे पर सोनम कपूर ने करवाया फोटोशूट, पति आनंद के कमेंट ने खींचा सबका ध्यान - 18 lakh sofa

अभिनेत्री सोनम कपूर का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में अभिनेत्री सोफे पर खड़ी फोटोशूट कराती दिखाई दे रही है.

18 लाख के सोफे पर सोनम कपूर ने करवाया फोटोशूट
18 लाख के सोफे पर सोनम कपूर ने करवाया फोटोशूट
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 4:02 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है, वह फैंस के साथ फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने अपना फोटोशूट कराया. फोटो में सोनम कपूर के लंदन वाले घर का इंटीरियर दिखाया गया है. सोनम खूबसूरत से काउच पर जूते पहने खड़ी दिख रही हैं, उनका ये शूट Architectural Digest India के लेटेस्ट एडिशन के लिए है. सोनम के फोटो पर उनके पति आनंद आहूजा ने मजेजार कॉमेंट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके सोफे की कीमत 18 लाख रुपये है.

अभिनेत्री सोनम कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम से)
अभिनेत्री सोनम कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम से)

तस्वीर में सोनम पर्पल ड्रेस के साथ ब्लैक बूट्स पहने हैं. वह कमर पर हाथ रखकर टील और ब्लू 'Camaleonda' सोफा पर खड़ी हैं. Mario Bellini के इस थ्रीसीटर काउच की कीमत करीब 18 लाख है. सोनम के इस शूट पर कई लोगों ने कॉमेंट्स किए हैं लेकिन उनके पति आनंद आहूजा के कॉमेंट ने सबक ध्यान खींचा

सोनम के फोटो पर आनंद आहूजा ने लिखा है, अब जब भी मैं इस काउच पर बैठूंगा, यह फोटो हमेशा मेरे दिमाग में आएगी. इस पर सोनम ने जवाब दिया है, हाहाहा, सॉरी मैं नए काउच पर खड़ी हो गई.

लंदन वाले घर का फोटोशूट

सोनम ने कैप्शन में लिखा है, पहले मैं अपने घर और ऑफिस को दिखाने में नर्वस थी, लेकिन फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं काबिल लोगों के साथ हूं. अब मैं हमारे घर की इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करके एक्साइटेड हूं, इनको खूबसूरती से दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें : VIRAL VIDEO: खौलते हुए पानी में ध्यान लगाकर बैठ गया बच्चा, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

लंबे वक्त बाद इंडिया आई हैं सोनम

सोनम कपूर अपनी बहन रिया की शादी के पहले इंडिया आई थीं. इस फंक्शन में उनके पति आनंद आहूजा भी शामिल हुए थे. सोनम अभी अपने पेरेंट्स के घर पर ही हैं,

हैदराबाद : अभिनेत्री सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है, वह फैंस के साथ फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने अपना फोटोशूट कराया. फोटो में सोनम कपूर के लंदन वाले घर का इंटीरियर दिखाया गया है. सोनम खूबसूरत से काउच पर जूते पहने खड़ी दिख रही हैं, उनका ये शूट Architectural Digest India के लेटेस्ट एडिशन के लिए है. सोनम के फोटो पर उनके पति आनंद आहूजा ने मजेजार कॉमेंट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके सोफे की कीमत 18 लाख रुपये है.

अभिनेत्री सोनम कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम से)
अभिनेत्री सोनम कपूर ( फोटो इंस्टाग्राम से)

तस्वीर में सोनम पर्पल ड्रेस के साथ ब्लैक बूट्स पहने हैं. वह कमर पर हाथ रखकर टील और ब्लू 'Camaleonda' सोफा पर खड़ी हैं. Mario Bellini के इस थ्रीसीटर काउच की कीमत करीब 18 लाख है. सोनम के इस शूट पर कई लोगों ने कॉमेंट्स किए हैं लेकिन उनके पति आनंद आहूजा के कॉमेंट ने सबक ध्यान खींचा

सोनम के फोटो पर आनंद आहूजा ने लिखा है, अब जब भी मैं इस काउच पर बैठूंगा, यह फोटो हमेशा मेरे दिमाग में आएगी. इस पर सोनम ने जवाब दिया है, हाहाहा, सॉरी मैं नए काउच पर खड़ी हो गई.

लंदन वाले घर का फोटोशूट

सोनम ने कैप्शन में लिखा है, पहले मैं अपने घर और ऑफिस को दिखाने में नर्वस थी, लेकिन फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं काबिल लोगों के साथ हूं. अब मैं हमारे घर की इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करके एक्साइटेड हूं, इनको खूबसूरती से दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें : VIRAL VIDEO: खौलते हुए पानी में ध्यान लगाकर बैठ गया बच्चा, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

लंबे वक्त बाद इंडिया आई हैं सोनम

सोनम कपूर अपनी बहन रिया की शादी के पहले इंडिया आई थीं. इस फंक्शन में उनके पति आनंद आहूजा भी शामिल हुए थे. सोनम अभी अपने पेरेंट्स के घर पर ही हैं,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.