हैदराबाद : बॉलीवुड के दिग्गज और मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस और करीबी अक्सर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए याद करते रहते हैं. ऋषि कपूर का 4 सितंबर को जन्मदिन होता है. नीतू कपूर ने पति ऋषि कपूर के जन्मदिन के मौके पर उनके और अपने खास दोस्तों के साथ पार्टी की. इस मौके पर उन्होंने दिवंगत अभिनेता का एक कट आउट भी बनवाया और पार्टी में लगाया था. ऋषि कपूर की जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरों को नीतू कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर साझा किया है. इन तस्वीरों से पता चलता है कि नीतू कपूर ने उन चीजों को भी पार्टी में रखा था जो ऋषि कपूर को पंसद थीं.
इस केक में एक व्हिस्की की बोतल, ट्विटर का लोगो, एक कटोरी मटन करी, नाग चंपा अगरबत्ती, एक गिटार और उनके पुराने हिट गानों का एक कैसेट शामिल था. इसके अलावा नीतू कपूर ने अपने दोस्तों के साथ भी कई तस्वीरें साझा की हैं.
नीतू कपूर की एक अन्य तस्वीर में एक फोटो फ्रेम था, जिसमें 'सेलिब्रेशन चिंटूजी' लिखा था. वहीं इस सेलिब्रेशन में आए मेहमानों में ऋषि कपूर के पुराने दोस्त और परिवार के सदस्य भी शामिल थे. नामों में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, निर्देशक डेविड धवन और राहुल रवैल और ऋषि के बड़े भाई रणधीर कपूर भी शामिल थे.सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर के जन्मदिन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
हाल ही में ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी से कुछ दिन पहले उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने उन्हें याद किया और उनके बारे में कई खुलासे किए. उन्होंने ऋषि कपूर की दो इच्छाएं भी बताई.
नीतू कपूर ने खुलासा किया कि ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर कपूर की शादी अपने पाली हिल वाले बंगले 'कृष्णाराज' में करवाने चाहते थे. ऋषि कपूर लगभग 35 साल से अपने बच्चों रणबीर और रिद्धिमा के साथ यहां रह रहे थे. हाल में इस बंगले को रिडेवेलप भी किया गया है. समाचार पत्र से बात करते हुए नीतू ने ऋषि की दो सबसे बड़ी इच्छाओं के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें : पति निक संग गोल्फ खेलती नजर आईं 'देसी गर्ल', देखें तस्वीरें
नीतू कपूर ने कहा, 'एक रणबीर को अपनी शादी के दिन पेशावरी परंपरा में एक टर्बन और एक ब्रोच के साथ पगड़ी के साथ एक घोड़ी पर सवार होते हुए देखना था. वह इसे लेकर बहुत ही इमोशनल थे, वह कहते रहते थे- किसी दिन, मुझे हमारे बेटे को घोड़ी पर बैठे हुए देखना है.
नीतू कपूर ने कहा कि ऋषि कपूर की दूसरी इच्छा थी कृष्णाराज हाउस को रिडेवेलप और कंप्लीट किया जाए. इसमें रिद्धिमा, रणबीर और ऋषि-नीतू के लिए तीन अलग-अलग अपार्टमेंट बनाने चाहते थे. उन्होंने आगे कहा कि ऋषि ने यह भी कहा था कि जबतक कोविड -19 चलेगा तबतक हर मिनट इसकी निगरानी करेंगे और हर रोज साइट का दौरा करेंगे.