ETV Bharat / sitara

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' का क्यों किया विरोध, जानें

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पंजाब के होशियारपुर में सिनेमाघरों में फिल्म 'सूर्यवंशी' को दिखाने से रोक दिया. इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं.

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 6:25 PM IST

फिल्म 'सूर्यवंशी'
फिल्म 'सूर्यवंशी'

होशियारपुर: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह ने शनिवार पांच सिनेमाघरों में अक्षय कुमार अभिनीत 'सूर्यवंशी' फिल्म को दिखाने से रोक दिया. उनमें से कुछ ने सिनेमाघरों के बाहर लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और कहा कि वे अभिनेता अक्षय कुमार का विरोध उनके प्रदर्शन का समर्थन नहीं करने के लिए कर रहे हैं.

भारती किसान यूनियन (कादियां) के जिला अध्यक्ष स्वरण धुग्गा की अगुवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और फिल्म दिखाए जाने के खिलाफ स्थानीय शहीद उधम सिंह पार्क से स्वर्ण सिनेमा तक विरोध मार्च निकाला.

उन्होंने सिनेमाघरों के अधिकारियों को फिल्म का प्रदर्शन रोकने पर मजबूर किया और किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में नहीं बोलने के लिए अभिनेता की निंदा की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह अक्षय कुमार की फिल्मों को तब तक नहीं दिखाने देंगे, जब तक कि कृषि कानून निरस्त नहीं कर दिए जाते. सरकार से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे सैकड़ों किसान पिछले साल नवंबर से ही दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं.

बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' इस दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन धमाकेदार कमाई करने के बाद रोहित शेट्टी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार बनाए हुए है. दिवाली की लंबी छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिलता दिखाई दे रहा है. रिलीज के पहले दिन 'सूर्यवंशी' ने 26.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

फिल्म 'सूर्यवंशी' भारत में करीब 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है. विदेश में इसे 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय और कटरीना के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन भी हैं.

ये भी पढ़ें: Tip Tip Song : अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ रीक्रिएट सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' रिलीज

गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी ने फिल्म में सपोर्टिंग रोल निभाए हैं. 'सूर्यवंशी' को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें: 'टिप-टिप बरसा पानी' का रीक्रिएट रिलीज, देखें रवीना टंडन और कैटरीना कैफ का लुक

(इनपुट-भाषा)

होशियारपुर: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह ने शनिवार पांच सिनेमाघरों में अक्षय कुमार अभिनीत 'सूर्यवंशी' फिल्म को दिखाने से रोक दिया. उनमें से कुछ ने सिनेमाघरों के बाहर लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और कहा कि वे अभिनेता अक्षय कुमार का विरोध उनके प्रदर्शन का समर्थन नहीं करने के लिए कर रहे हैं.

भारती किसान यूनियन (कादियां) के जिला अध्यक्ष स्वरण धुग्गा की अगुवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और फिल्म दिखाए जाने के खिलाफ स्थानीय शहीद उधम सिंह पार्क से स्वर्ण सिनेमा तक विरोध मार्च निकाला.

उन्होंने सिनेमाघरों के अधिकारियों को फिल्म का प्रदर्शन रोकने पर मजबूर किया और किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में नहीं बोलने के लिए अभिनेता की निंदा की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह अक्षय कुमार की फिल्मों को तब तक नहीं दिखाने देंगे, जब तक कि कृषि कानून निरस्त नहीं कर दिए जाते. सरकार से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे सैकड़ों किसान पिछले साल नवंबर से ही दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं.

बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' इस दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन धमाकेदार कमाई करने के बाद रोहित शेट्टी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार बनाए हुए है. दिवाली की लंबी छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिलता दिखाई दे रहा है. रिलीज के पहले दिन 'सूर्यवंशी' ने 26.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

फिल्म 'सूर्यवंशी' भारत में करीब 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है. विदेश में इसे 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय और कटरीना के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन भी हैं.

ये भी पढ़ें: Tip Tip Song : अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ रीक्रिएट सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' रिलीज

गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी ने फिल्म में सपोर्टिंग रोल निभाए हैं. 'सूर्यवंशी' को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें: 'टिप-टिप बरसा पानी' का रीक्रिएट रिलीज, देखें रवीना टंडन और कैटरीना कैफ का लुक

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.