हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भले ही एक लंबे समय से किसी फिल्म में नजर न आई हों, लेकिन इंस्टाग्राम पर बेबो हमेशा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी गर्ल गैंग के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है.
करीना ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में करीना के साथ ही करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, मल्लिका भट्ट और अमृता अरोड़ा नजर आ रही हैं. इस तस्वीर की खास बात ये है कि सभी सितारों का ड्रेसिंग स्टाइल एक दम अलग अलग दिख रहें है, वहीं मलाइका अरोड़ा का अंदाज काफी हॉट लग रहा है. तस्वीर के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा- माय फॉरएवर गर्ल्स।
बता दें कि करीना कपूर खान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. करीना के फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस मालदीव गई थी. वहां से एक्ट्रेस अपने यात्रा की यादें इंस्टा पर साझा करती थी. करीना अपने साथ ही साथ अपने परिवार की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें : सारा अली खान ने लद्दाख के बौद्ध मठ में योग कर लगाया ध्यान
एक्ट्रेस की वर्क्र फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्दी ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं. इसके अलावा करीना के खाते में करण जौहर की तख्त भी है, हालांकि तख्त को लेकर कई बार अलग अलग खबरें सामने आ चुकी हैं, ऐसे में इसके वजूद पर संकट नजर आ रहा है.