मुंबई : फिल्ममेकर राज कुमार गुप्ता की फिल्म "इंडियाज मोस्ट वांटेड" सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये एक ऐसे हीरो ग्रुप की कहानी है, जो पहले कभी किसी ने नहीं सुनी. ये ग्रुप बिना गन और हथियारों के इंडिया के मोस्ट वांटेड आतंकवादी को पकड़ने का काम करता है. इस कहानी की स्पेशल बात ये है कि फिल्म में दिखाई गई घटना सच्ची है.
कहानी....
फिल्म की कहानी 5 इंटेलीजेंस ऑफिसर्स से शुरू होती है. जिसे लीड प्रभात सिंह(अर्जुन कपूर) कर रहे होते हैं. उन्हें इंडिया के सबसे खूंखार और वांटेड आतंकवादी को 4 दिन में पकड़कर भारत वापस लाने का टास्क मिलता है. फिल्म की कहानी पांच ऐसे लोगों के इर्द- गिर्द घूमती है, जो भारत के ओसामा कहे जाने वाले आतंकवादी को पकड़ने की कोशिश में लगे हैं और देश में हो रहे आतंकी हमलों को रोकना चाहते हैं. इंडियाज मोस्ट वांटेड वैसे तो एक अच्छी फिल्म है.
इसमें फ्लो के साथ-साथ फैक्ट्स भी हैं. फिर भी फिल्म उतनी उभरकर सामने नहीं आ पाई है. फिल्म में ऐसे कई मूमेंट्स हैं, जो आपको परेशान करते हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर का आतंकवादी को चेज करने वाला सीन थोड़ी देर के लिए आपको पकड़कर रखता है. बावजूद इसके भी फिल्म के फर्स्ट हाफ में ऐसे कई सीन्स हैं, जो बेवजह के लगते हैं. मूवी का सेकंड हाफ ही हैस जो आपको बांधकर रखता है. फिल्म के कई सीन्स ऐसे हैं, जो कई सवाल भी खड़े करते हैं कि ऐसा क्यों?...
डायरेक्शन..
राजकुमार गुप्ता का डायरेक्शन अच्छा है ये बात तो सभी जानते हैं. वो इंडियाज मोस्ट वांटेड को और भी बेहतर बना सकते थे क्योंकि उन्होंने पहले बेहतरीन फिल्में दी हैं। टेक्नीकली फिल्म में कई ईश्यूज हैं. फिल्म की एडिटिंग बहुत ही खराब है. कई ऐसे सीन्स भी आते हैं. जिसके बारे में विस्तार से बताया जाता है. जिनकी इसमें जरूरत नहीं थी. साथ ही फिल्म का नरेटिव छोटा करके इसे 2 घंटे में समेटा जा सकता था.
फिल्म में कई जगह बैकग्राउंड स्कोर पर अमित त्रिवेदी ने सॉफ्ट म्यूजिक दिया है. जिसे देखकर सवाल उठता है. क्या ये रोमांटिक फिल्म है? हां, फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बेहतरीन है. कहानी में दिखाए गए नेपाल के सीन्स और लोकेशन जबरदस्त हैं.
एक्टिंग...
अर्जुन कपूर ने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है. उन्होंने अपने रोल के साथ न्याय किया है. अर्जुन फिल्म में खुद को अंडरकवर एजेंट की तरह दिखाने में सफल रहे हैं. राजेश शर्मा की एक्टिंग भी नेचुरल है, जो कि फिल्म में अर्जुन के बॉस बने हैं. फिल्म के बाकी कलाकार प्रवीण सिंह सिसोदिया, बजरंगबली सिंह, देवेंद्र मिश्रा, आसिफ खान, जीतेंद्र शास्त्री ने भी अच्छी परफॉर्मेंस दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">