ETV Bharat / sitara

अफगानिस्तान में महिलाओं के भविष्य को लेकर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने जताई चिंता

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 8:13 PM IST

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त की विशेष दूत जोली ने जर्मनी के एक समाचार पत्र को रविवार को दिए साक्षात्कार में कहा, ' मुझे नहीं लगता कि अफगानिस्तान में आगामी सरकार दोबारा वैसी ही स्थिति एवं हालात पैदा कर देगी, जैसे कि 20 वर्ष पहले थे.'

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने जताई चिंता
हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने जताई चिंता

बर्लिन: हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त की विशेष दूत जोली ने जर्मनी के एक समाचार पत्र को रविवार को दिए साक्षात्कार में कहा, ' मुझे नहीं लगता कि अफगानिस्तान में आगामी सरकार दोबारा वैसी ही स्थिति एवं हालात पैदा कर देगी, जैसे कि 20 वर्ष पहले थे.'

लेकिन इसके बावजूद दिग्गज अभिनेत्री ने अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है. जोली ने साप्ताहिक समाचार पत्र वेल्ट एम सोनटैग से कहा, 'मैं उन सभी महिलाओं और बालिकाओं के बारे में सोच रही हूं, जिन्हें यह नहीं पता कि वे स्कूल अथवा काम करने अपने घर से बाहर जा सकेंगी या नहीं. मैं अफगानिस्तान के उन युवाओं के भविष्य को लेकर भी चिंतित हूं, जिन्हें अपनी आजादी छीने जाने का डर है.'

ये भी पढ़ें : पति निक संग गोल्फ खेलती नजर आईं 'देसी गर्ल', देखें तस्वीरें

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पिछले महीने तालिबान के लड़ाकों ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था और उसके बाद वहां से अमेरिकी सैनिकों की भी वापसी हो चुकी है. तालिबान अफगानिस्तान में नयी सरकार के गठन की तैयारी कर रहा है.

(इनपुट-भाषा)

बर्लिन: हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त की विशेष दूत जोली ने जर्मनी के एक समाचार पत्र को रविवार को दिए साक्षात्कार में कहा, ' मुझे नहीं लगता कि अफगानिस्तान में आगामी सरकार दोबारा वैसी ही स्थिति एवं हालात पैदा कर देगी, जैसे कि 20 वर्ष पहले थे.'

लेकिन इसके बावजूद दिग्गज अभिनेत्री ने अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है. जोली ने साप्ताहिक समाचार पत्र वेल्ट एम सोनटैग से कहा, 'मैं उन सभी महिलाओं और बालिकाओं के बारे में सोच रही हूं, जिन्हें यह नहीं पता कि वे स्कूल अथवा काम करने अपने घर से बाहर जा सकेंगी या नहीं. मैं अफगानिस्तान के उन युवाओं के भविष्य को लेकर भी चिंतित हूं, जिन्हें अपनी आजादी छीने जाने का डर है.'

ये भी पढ़ें : पति निक संग गोल्फ खेलती नजर आईं 'देसी गर्ल', देखें तस्वीरें

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पिछले महीने तालिबान के लड़ाकों ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था और उसके बाद वहां से अमेरिकी सैनिकों की भी वापसी हो चुकी है. तालिबान अफगानिस्तान में नयी सरकार के गठन की तैयारी कर रहा है.

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.