ETV Bharat / sitara

Happy Teacher's Day: Taapsee Pannu से लेकर Hema Malini तक, फिल्मी हस्तियों ने दी टीचर्स डे की बधाई - फेमस फिल्ममेकर सुभाष घई

शिक्षक दिवस का ये खास दिन हमारे माता-पिता और शिक्षकों के लिए भी है, जिन्होंने हमेशा हमें सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी और हमें हमेशा आगे बढ़ना सिखाया.

फिल्मी हस्तियों ने दी टीचर्स डे की बधाई
फिल्मी हस्तियों ने दी टीचर्स डे की बधाई
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 9:35 PM IST

हैदराबाद : देश भर में आज टीचर्स डे मनाया जा रहा है. देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर उनकी याद में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. हर किसी के जीवन में एक शख्स तो ऐसा होता ही है, जिसे वह अपना सबसे अच्छा गुरु मानते हैं. फिर वह माता-पिता भी हो सकते हैं, कोई बच्चा हो सकता है या कोई भी ऐसा शख्स जिससे जिंदगी का सबसे बड़ा ज्ञान सीखने को मिला हो. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने भी अपने टीचर्स को याद किया है. इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित, तापसी पन्नू, सुभाष घई सहित कई सेलेब्स शामिल हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने टीचर्स को ट्रिब्यूट दिया है.

माधुरी दीक्षित इस समय भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के माध्यम से उन्होंने गुरुओं को नमन किया है.

  • Today on this special occasion I want to thank all the teachers who have given us many important lessons about our lives. Let's together celebrate this day and show our gratitude towards our teachers. #HappyTeachersDay 🙏 pic.twitter.com/vh6juN6yrt

    — Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) September 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फेमस फिल्ममेकर सुभाष घई ने भी सोशल मीडिया के जरिए टीचर्स को इस खास दिन की बधाई दी. उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर, जिसमें एक प्यारा कोट लिखा है.

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी कोच नौशीन को इस खास अवसर पर ट्रिब्यूट दिया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर है, जिसमें वह तापसी को क्रिकेट सीखा रही हैं. बता दें कि नौशीन पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी ट्विटर के जरिए अपने गुरुओं को इस खास दिन की बधाई दी. उन्होंने इस मौके पर अपने शिक्षकों का विशेष आभार जताया.

  • Wishing all our great teachers over the years who have mentored us and taught us so much in life🙏 Happy Teachers Day! pic.twitter.com/xrLsRqaL6t

    — Hema Malini (@dreamgirlhema) September 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईशा देओल: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने टीचर्स डे के मौके पर अपनी मां को अपना रोल मॉडल बताया. ईशा ने मां हेमा के साथ शानदार तस्वीरें भी शेयर की.

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने गुरुओं को बधाई दी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

फिल्म 'शेरशाह' से अपनी खास पहचान बनाने वालीं कियारा आडवाणी ने भी ट्विटर के जरिए अपने टीचर्स की तारीफ की. कियारा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स को दिया.

  • A big thank you to all the gurus who’ve taught me life lessons. While everyday is teachers' day for me, let's celebrate today with a thanks and a salute! To life.#happyteachersday

    — Suniel Shetty (@SunielVShetty) September 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी तरह कई फिल्मी सितारों ने शिक्षक दिवस के मौके पर अपने गुरुओं का धन्यवाद किया और शुभकामनाएं दी.

  • Listened to Shivani Didi this morning , and it sorted my clouded thoughts . Just feeling so grateful to all our teachers and Gurus for the simple profound knowledge they share . 🙏🙏🙏🙏

    — Juhi Chawla (@iam_juhi) September 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हैदराबाद : देश भर में आज टीचर्स डे मनाया जा रहा है. देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर उनकी याद में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. हर किसी के जीवन में एक शख्स तो ऐसा होता ही है, जिसे वह अपना सबसे अच्छा गुरु मानते हैं. फिर वह माता-पिता भी हो सकते हैं, कोई बच्चा हो सकता है या कोई भी ऐसा शख्स जिससे जिंदगी का सबसे बड़ा ज्ञान सीखने को मिला हो. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने भी अपने टीचर्स को याद किया है. इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित, तापसी पन्नू, सुभाष घई सहित कई सेलेब्स शामिल हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने टीचर्स को ट्रिब्यूट दिया है.

माधुरी दीक्षित इस समय भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के माध्यम से उन्होंने गुरुओं को नमन किया है.

  • Today on this special occasion I want to thank all the teachers who have given us many important lessons about our lives. Let's together celebrate this day and show our gratitude towards our teachers. #HappyTeachersDay 🙏 pic.twitter.com/vh6juN6yrt

    — Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) September 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फेमस फिल्ममेकर सुभाष घई ने भी सोशल मीडिया के जरिए टीचर्स को इस खास दिन की बधाई दी. उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर, जिसमें एक प्यारा कोट लिखा है.

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी कोच नौशीन को इस खास अवसर पर ट्रिब्यूट दिया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर है, जिसमें वह तापसी को क्रिकेट सीखा रही हैं. बता दें कि नौशीन पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी ट्विटर के जरिए अपने गुरुओं को इस खास दिन की बधाई दी. उन्होंने इस मौके पर अपने शिक्षकों का विशेष आभार जताया.

  • Wishing all our great teachers over the years who have mentored us and taught us so much in life🙏 Happy Teachers Day! pic.twitter.com/xrLsRqaL6t

    — Hema Malini (@dreamgirlhema) September 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईशा देओल: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने टीचर्स डे के मौके पर अपनी मां को अपना रोल मॉडल बताया. ईशा ने मां हेमा के साथ शानदार तस्वीरें भी शेयर की.

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने गुरुओं को बधाई दी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

फिल्म 'शेरशाह' से अपनी खास पहचान बनाने वालीं कियारा आडवाणी ने भी ट्विटर के जरिए अपने टीचर्स की तारीफ की. कियारा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स को दिया.

  • A big thank you to all the gurus who’ve taught me life lessons. While everyday is teachers' day for me, let's celebrate today with a thanks and a salute! To life.#happyteachersday

    — Suniel Shetty (@SunielVShetty) September 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी तरह कई फिल्मी सितारों ने शिक्षक दिवस के मौके पर अपने गुरुओं का धन्यवाद किया और शुभकामनाएं दी.

  • Listened to Shivani Didi this morning , and it sorted my clouded thoughts . Just feeling so grateful to all our teachers and Gurus for the simple profound knowledge they share . 🙏🙏🙏🙏

    — Juhi Chawla (@iam_juhi) September 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.