ETV Bharat / sitara

Chup First Look: सनी देओल, पूजा भट्ट और दुलकर सलमान की फिल्म 'चुप' का टीजर हुआ रिलीज - chup first look dulquer salmaan r balki sunny deol

सनी देओल बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. जल्द ही वह आर बाल्की की अगली फिल्म चुप में मुख्य भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी नजर आएंगे.

सनी देओल
सनी देओल
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 5:06 PM IST

हैदराबाद: बीते दिनों से डायरेक्टर आर बाल्की की आने वाली फिल्म काफी चर्चा में है. इस फिल्म में सनी देओल और पूजा भट्ट के अलावा साउथ के स्टार दुलकर सलमान भी नजर आने वाले हैं. अब इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. सनी, पूजा और दुलकर के अलावा फिल्म में श्रेया धनवंतरि भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.

इस टीजर से पता चलता है कि यह फिल्म फेमस फिल्ममेकर गुरु दत्त से जुड़ी हुई है. टीजर में उनकी तस्वीर और उनकी मशहूर फिल्म 'प्यासा' का गाना 'ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है' बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है. इस टीजर को रिलीज करते हुए दुलकर ने लिखा, 'इस दिन का इंतजार कर रहा था. यह है हमारी महत्वाकांक्षी फिल्म चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट का फर्स्ट लुक'. इस फिल्म के अगले साल 2022 में रिलीज होने की संभावना है. भले ही इस फर्स्ट लुक को देखकर ऐसा लगता हो कि यह फिल्म गुरु दत्त की बायॉपिक या उनकी किसी फिल्म का रीमेक होगी.

ये भी पढ़ें: कुमार विश्वास ने किया ट्वीट, लिखा- 'किसानों को केवल फिल्मों में देखने वाले भी राजनीतिक तप्सरा कर रहे'

हालांकि सूत्रों की माने तो यह फिल्म एक तरह से गुरु दत्त को श्रद्धांजलि है न कि उनकी बायॉपिक, फिल्म की स्टोरी एकदम ऑरिजनल बताई जा रही है. बता दें कि गुरु दत्त ने 1964 में अपने निधन से पहले प्यासा, कागज के फूल, बाजी, चौदहवीं का चांद, साहिब बीवी और गुलाम जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके थे. जिन्हें आज भी वर्ल्ड सिनेमा में खूब तारीफ मिलती है.

ये भी पढ़ें: यश दासगुप्ता के जन्मदिन पर नुसरत जहां ने लिखी दिल छू लेने वाली बात, शेयर कीं यह Photos

हैदराबाद: बीते दिनों से डायरेक्टर आर बाल्की की आने वाली फिल्म काफी चर्चा में है. इस फिल्म में सनी देओल और पूजा भट्ट के अलावा साउथ के स्टार दुलकर सलमान भी नजर आने वाले हैं. अब इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. सनी, पूजा और दुलकर के अलावा फिल्म में श्रेया धनवंतरि भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.

इस टीजर से पता चलता है कि यह फिल्म फेमस फिल्ममेकर गुरु दत्त से जुड़ी हुई है. टीजर में उनकी तस्वीर और उनकी मशहूर फिल्म 'प्यासा' का गाना 'ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है' बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है. इस टीजर को रिलीज करते हुए दुलकर ने लिखा, 'इस दिन का इंतजार कर रहा था. यह है हमारी महत्वाकांक्षी फिल्म चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट का फर्स्ट लुक'. इस फिल्म के अगले साल 2022 में रिलीज होने की संभावना है. भले ही इस फर्स्ट लुक को देखकर ऐसा लगता हो कि यह फिल्म गुरु दत्त की बायॉपिक या उनकी किसी फिल्म का रीमेक होगी.

ये भी पढ़ें: कुमार विश्वास ने किया ट्वीट, लिखा- 'किसानों को केवल फिल्मों में देखने वाले भी राजनीतिक तप्सरा कर रहे'

हालांकि सूत्रों की माने तो यह फिल्म एक तरह से गुरु दत्त को श्रद्धांजलि है न कि उनकी बायॉपिक, फिल्म की स्टोरी एकदम ऑरिजनल बताई जा रही है. बता दें कि गुरु दत्त ने 1964 में अपने निधन से पहले प्यासा, कागज के फूल, बाजी, चौदहवीं का चांद, साहिब बीवी और गुलाम जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके थे. जिन्हें आज भी वर्ल्ड सिनेमा में खूब तारीफ मिलती है.

ये भी पढ़ें: यश दासगुप्ता के जन्मदिन पर नुसरत जहां ने लिखी दिल छू लेने वाली बात, शेयर कीं यह Photos

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.