हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों भले ही इंग्लैंड में हैं, लेकिन भारत में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर वो लगातार नजर बनाई हुई हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के केस में 35.6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. महाराष्ट्र में भी बुधवार को जारी रिपोर्ट में कोविड के 4,456 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 183 संक्रमित मरीजों की मौत हुई. इन्हीं आकड़ों से चिंतित अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है और लोगों से मास्क पहनने की अपील की है.
अनुष्का शर्मा ने मुंबई पुलिस की एक पोस्ट को शेयर कर लिखा है, 'मास्क पहन लो दूसरों के बारे में भी सोच लो जरा'. अनुष्का ने इस तरह मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जाहिर की है. अनुष्का ने जो मुंबई पुलिस का पोस्ट शेयर किया है उसमें मुंबई में बढ़ते केसों को ग्राफ के माध्यम से दर्शाया गया है और लोगों को सावधान किया गया है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,965 केस सामने आए और 460 लोगों की मौत हुई. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,78,181 है.
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा इन दिनों इंग्लैंड से लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी तस्वीरों में कभी कभार उनकी बेटी वामिका की झलक मिल जाती है.
ये भी पढ़ें : 'गदर 2' की तैयारियों के लिए डायरेक्टर अनिल शर्मा से मिलीं अमीषा पटेल
अनुष्का के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान स्टारर जीरो थी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं. हाल ही में उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'बुलबुल' थी. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इससे पहले अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हुई थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.