हैदराबाद : श्रीलंकाई इंटरनेट की सनसनी गायिका यूट्यूबर योहानी दिलोका डी सिल्वा अपने हिट सॉन्ग 'मानिके मागे हिते' के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड हुई थीं. कई लोकप्रिय कलाकारों द्वारा इसे हिंदी, तमिल, मलयालम, बांग्ला और अन्य भाषाओं में रीक्रिएट किया है. हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने अपने इंस्टाग्राम पर 'मानिके मागे हिते' का वीडियो शेयर किया है. अमृता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बीते दिनों सॉन्ग 'मानिके मागे हिते' काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. गाने की पॉपुलैरिटी देखते हुए अमृता फडणवीस ने भी रैप स्टाइल में इसका हिंदी वर्जन तैयार किया है. यह गाना श्रीलंकन सिंगर 'योहानी डिलोका डी सिल्वा' ने गाया था, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वायरल सॉन्ग को पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने बेहद खूबसूरती से गाया है. गाना इतना अच्छा है कि आप म्यूजिक प्रेमी हो न हो, लेकिन इस सॉन्ग को लूप में सुने बिना नहीं रह पायेंगे. वीडियो में अमृता रेड कलर की सलवार सूट के उपर ह्वाइट शर्ट कैरी की हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने ये मानिके हिते सॉन्ग को अमृता की आवाज में सुन कहा कि ये गाना वाकई अलग सकून देता है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि संगीत का असल जादू यही है उसकी कोई तय सीमा नहीं होती. इसलिए ये लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करता है. एक और यूजर ने लिखा- क्या दर्द हैं तेरी आवाज में साथ ही इमोजी जोड़ा है.
क्लासिकल सिंगर हैं अमृता फडणवीस
अमृता एक्सिस बैंक में वाइस प्रेसीडेंट रही हैं. अमृता फडणवीस क्लासिकल सिंगर भी हैं. अमृता नागपुर के मशहूर गायकों डॉ. चारु रानाडे और आई स्पेशलिस्ट डॉ. शरद रानाडे की बेटी हैं. 1979 में पैदा हुई अमृता की शादी 2005 में देवेंद्र फडणवीस से हुई. दोनों की एक बेटी दिविजा हैं.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 15: सलमान नहीं गा सके वायरल सॉन्ग 'मणिके मागे हिथे', देखें वीडियो
बिग बी के साथ पॉपुलर हुआ था एक एल्बम
अमृता फडणवीस एक गायिका भी हैं. उनके कई एल्बम बहुत पॉपुलर हो चुके हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ गाया उनका गाना 'फिर से' लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ था. उनके गाने 'टीला जगदया' को सिर्फ दो दिन में कई लाख व्यूज मिले थे. उन्होंने गणेशोत्सव के दौरान गणेश वंदना भी गाई है.
ये भी पढ़ें: सिंगर योहानी का सॉन्ग 'मनिके मगे हिते' फिल्म थैंक गॉड के लिए होगा रीक्रिएट