ETV Bharat / sitara

'द आईरिशमैन' की रिलीज डेट आउट!

वन ऑफ द बेस्ट फिल्ममेकर मार्टिन स्कोर्सीज की मास्टरक्लास कास्ट रॉबर्ट डि नेरो और एल पचीनो स्टारर अपकमिंग फिल्म 'द आईरिशमैन' की रिलीज डेट फाइनली आ चुकी है.

irish
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 1:16 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:25 PM IST

वॉशिंगटन डी.सीः अपनी वॉचलिस्ट में जरा सी जगह और बना लीजिए क्योंकि एस फिल्ममेकर मार्टिन स्कोर्सीज की अपकमिंग फिल्म 'द आईरिशमैन' की रिलीज डेट फाइनली आउट हो गई है.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स 1 नवंबर को फिल्म की लिमिटेड रिलीज करेगा.

क्राइम-ड्रामा जिसमें हॉलीवुड के मास्टरक्लास एक्टर रॉबर्ट डि नेरो, अल पचीनो और जो पेसी जैसे स्टार्स लीड में हैं, 27 नवंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वर्ल्डवाइड रिलीज होने के साढ़े तीन हफ्ते बाद शहरों को शामिल किया जाएगा.

पढ़ें- अनुपम ने रॉबर्ट डि नेरो की तारीफ में कहे ये शब्द!

स्कोर्सीज चाहते थे कि फिल्म ट्रेडिशनल अंदाज में रिलीज हो लेकिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही फिल्म का पैटर्न अल्फोन्सो क्योरोन की 2018 की 'रोमा' जैसी ही है. हालांकि अभी तक यह फाइनली नहीं पता चला है कि फिल्म कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.'द आईरिशमैन' एक हिट मैन(डि नेरो) की कहानी है जिसकी जिंदगी में हॉफा(पचीनो) की जिंदगी में उथल-पुथल के बाद बदलाव आते हैं.
द आईरिशमैन इसी साल 27 सितंबर को होने वाले 'न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल' में भी फीचर होगी.

वॉशिंगटन डी.सीः अपनी वॉचलिस्ट में जरा सी जगह और बना लीजिए क्योंकि एस फिल्ममेकर मार्टिन स्कोर्सीज की अपकमिंग फिल्म 'द आईरिशमैन' की रिलीज डेट फाइनली आउट हो गई है.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स 1 नवंबर को फिल्म की लिमिटेड रिलीज करेगा.

क्राइम-ड्रामा जिसमें हॉलीवुड के मास्टरक्लास एक्टर रॉबर्ट डि नेरो, अल पचीनो और जो पेसी जैसे स्टार्स लीड में हैं, 27 नवंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वर्ल्डवाइड रिलीज होने के साढ़े तीन हफ्ते बाद शहरों को शामिल किया जाएगा.

पढ़ें- अनुपम ने रॉबर्ट डि नेरो की तारीफ में कहे ये शब्द!

स्कोर्सीज चाहते थे कि फिल्म ट्रेडिशनल अंदाज में रिलीज हो लेकिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही फिल्म का पैटर्न अल्फोन्सो क्योरोन की 2018 की 'रोमा' जैसी ही है. हालांकि अभी तक यह फाइनली नहीं पता चला है कि फिल्म कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.'द आईरिशमैन' एक हिट मैन(डि नेरो) की कहानी है जिसकी जिंदगी में हॉफा(पचीनो) की जिंदगी में उथल-पुथल के बाद बदलाव आते हैं.
द आईरिशमैन इसी साल 27 सितंबर को होने वाले 'न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल' में भी फीचर होगी.
Intro:Body:

'द आईरिशमैन' की रिलीज डेट आउट!

वॉशिंगटन डी.सीः अपनी वॉचलिस्ट में जरा सी जगह और बना लीजिए क्योंकि एस फिल्ममेकर मार्टिन स्कोर्सीज की अपकमिंग फिल्म 'द आईरिशमैन' की रिलीज डेट फाइनली आउट हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स 1 नवंबर को फिल्म की लिमिटेड रिलीज करेगा.

क्राइम-ड्रामा जिसमें हॉलीवुड के मास्टरक्लास एक्टर रॉबर्ट डि नेरो, अल पचीनो और जो पेसी जैसे स्टार्स लीड में हैं, 27 नवंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वर्ल्डवाइड रिलीज होने के साढ़े तीन हफ्ते बाद शहरों को शामिल किया जाएगा.

स्कोर्सीज चाहते थे कि फिल्म ट्रेडिशनल अंदाज में रिलीज हो लेकिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही फिल्म का पैटर्न अल्फोन्सो क्योरोन की 2018 की 'रोमा' जैसी ही है. हालांकि अभी तक यह फाइनली नहीं पता चला है कि फिल्म कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.

'द आईरिशमैन' एक हिट मैन(डि नेरो) की कहानी है जिसकी जिंदगी में हॉफा(पचीनो) की जिंदगी में उथल-पुथल के बाद बदलाव आते हैं.

द आईरिशमैन इसी साल 27 सितंबर को होने वाले 'न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल' में भी फीचर होगी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:25 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.