नई दिल्ली : एनिमेटेड फिल्म 'द क्रूड्स ए न्यू एज' 10 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. 'द क्रूड्स: ए न्यू एज' में, मुख्य पात्र 'कल' की तलाश में अज्ञात में चले जाते हैं, और इसी के साथ कहानी आगे बढ़ती है.
फिल्म में कई नाम शामिल हैं जैसे निकोलस केज, एमा स्टोन, रयान रेनॉल्ड्स, कैथरीन कीनर , जो पिछली भूमिकाओं को दोहराएंगे.
सहायक भूमिकाओं में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के स्टार पीटर डिंकलेज, स्टार वार्स की केली मैरी ट्रान भी है.
पढ़ें :- Mission Impossible 7 : टॉम क्रूज ने किया अब तक का सबसे खतरनाक स्टंट, साल भर से कर रहे थे मेहनत
जोएल क्रॉफर्ड द्वारा निर्देशित यह फिल्म अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज होगी.
(आईएएनएस)