लॉस एंजिलिस : मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट का नाम अब 'ये' है. रैपर कान्ये वेस्ट ने अपना नाम बदलकर रखा 'ये' रखने की घोषणा की है. लॉस एंजिलिस के एक न्यायाधीश ने रैपर, फैशन डिजाइनर एवं निर्माता कान्ये वेस्ट के नाम बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.
सोमवार को न्यायाधीश माइकल विलियम्स की अदालत ने कहा, 'इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं है, नाम बदलने की याचिका को स्वीकार किया जाता है.' कान्ये ने 'निजी कारणों' का हवाला देते हुए 24 अगस्त को यह याचिका दायर की थी.
कान्ये वेस्ट और किम करदाशियां के चार बच्चे हैं. किम ने फरवरी में कान्ये से तलाक के लिए याचिका दायर की है और आगे की प्रक्रिया चल रही है.
(पीटीआई-भाषा)