ह्यूस्टन : स्टार प्रमोशन्स इंक के सीईओ राजेंद्र सिंह पहल कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से भारत में जीवन बचाने के लिए लगातार मदद प्रदान कर रहे हैं. अभी तक 200 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 50 ऑक्सीजन सिलेंडर और कई ऑक्सीमीटर भारत भेजे हैं.
पहल ने पिछले दो दशकों से अधिक समय से अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, शाहरुख खान, आशा भोसले, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ जैसे बॉलीवुड कलाकारों की मदद से पूरे अमेरिका में 95 से अधिक प्रमुख बॉलीवुड कार्यक्रमों का आयोजन करवाकर भारतीय संस्कृति और विरासत को बढ़ावा दिया है.
ने कहा, 'एक प्रवासी के रूप में, आप हमेशा अपनी पुरानी यादों में जी रहे होते हैं.'
पहल के पास भारत में रिश्तेदारों, दोस्तों से व्हाट्सएप, कॉल, ट्वीट के माध्यम से मदद और नेटवर्किंग सलाह मांगने वाले संदेशों की झड़ी लग जाती है, जिनका कहना है कि यह एक बहुत ही कठिन स्थिति है, वह प्रभावित परिवार से बात करते हैं.
उन्होंने कहा, 'सारा उत्साह अचानक चला गया था. अमेरिकियों को बिना मास्क के घूमते और रेस्तरां के अंदर भोजन करते हुए देखकर मुझे ऐसा लगा कि मैं यहां रहकर अपने देश के साथ विश्वासघात कर रहा हूं.'
उन्होंने कहा, 'केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर स्वास्थ्य मंत्रालय में अपने संपर्कों के माध्यम से, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, स्थानीय वाणिज्य दूतावास, डॉक्टरों, नौकरशाहों, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों के माध्यम से मैं इस संकट के दौरान मदद की जरूरत वाले कई रोगियों से संपर्क कर पाया.'
पहल ने सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया
उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए कभी किसी संपर्क का उपयोग नहीं किया, लेकिन यही वह समय था जब मैं उनसे जरूरतमंदों की मदद करने का अनुरोध कर सकता था. मैं बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने गंभीर रूप से जरूरत पड़ने पर कम से कम समय में कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हासिल करने में मेरी मदद की.'
ह्यूस्टन महानगरीय क्षेत्र में एक बड़ी आबादी सहित देश भर में रह रहे भारतीय-अमेरिकी समुदाय परिवार अपने मूल देश को दुनिया के सबसे खराब स्थिति से निपटने में मदद करने के प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- एलोपैथी, आयुर्वेद पर बहस का कोई मतलब नहीं, दोनों चिकित्सा पद्धति उपयोगी : सारस्वत
उन्होंने कहा, 'बचाई गई हर जान ने मुझे और अधिक मदद करने के लिए नई ऊर्जा दी. मैं लगातार राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और कई अन्य लोगों के संपर्क में हूं, जिन्होंने इस कठिन समय में लोगों की मदद करने में मेरी मदद की है.'