लॉस एंजेलिसः सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए एक हैजमैट सूट, सर्जिकल मास्क और रबड़ के दस्ताने पहनी नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर हैजमैट सूट में अपनी तस्वीरें भी साझा कीं.
नाओमी ने इसके कैप्शन में लिखा, 'सुरक्षा सबसे पहले, यह अगले स्तर की है.'
उनकी तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'नाओमी हर चीज को फैशनेबल बना देती हैं.'
एक ने लिखा, 'सुरक्षा को और फैशनेबल बनाइए.'
- View this post on Instagram
Safety First NEXT LEVEL. Thank you @lindaevangelista Full video coming on my YouTube soon…
">
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब नाओमी को फ्लाइट से कहीं जाते वक्त ज्यादा सावधानी बरतते हुए देख गया हो.
पढ़ें- करीना ने पहना स्टार वाला फेस मास्क, फैंस को पसंद आया पोस्ट होली लुक
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें फ्लाइट में अपनी सीट को साफ करते हुए देखा गया था.
दुनियाभर में फैल रहे जानलेवा वायरस ने हॉलीवुड पर बहुत ज्यादा असर किया. कई सिंगिंग स्टार्स ने अपने वर्ल्डवाइट टूर कैंसिल किए हैं. कुछ फिल्मों की डेट्स को भी आगे बढ़ाया गया है जिनमें टॉम क्रूज की अगली मिशन इम्पोसिबल फिल्म और आगामी जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाय' का भी नाम है.
भारत में भी दीपिका पादुकोण और उर्वशी रौतेला ने अपने प्रोग्राम कैंसिल किए हैं. दीपिका को अपना पैरिस फैशन वीक ट्रिप कैंसिल करना पड़ा, वहीं उर्वशी को अपना ग्रीस परफॉरमेंस रद्ध करना पड़ा.
यहां तक कि आने वाली महीनों में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्में जैसे कि 'सूर्यवंशी', '83' और 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' की रिलीज पोस्टपोंड होने की खबरें सामने आ रही हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)