वॉशिंगटनः केन वेस्ट की अपकमिंग फिल्म जिसका टाइटल उनकी अपकमिंग एल्बम 'जीसस इज किंग' के नाम पर रखा गया है, दुनिया भर में 25 अक्टूबर को आईमैक्स थियेटर्स में रिलीज होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईमैक्स के साथ सिंगर-रैपर केन वेस्ट का कोलैबोरेशन होने के बाद यह खबर सामने आई है.
आईमैक्स ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा, '2019 की गर्मियों में फिल्माई गई जीसस इज किंग केन वेस्ट फेम्ड संडे सर्विस रॉडन कार्टर, विजनरी आर्टिस्ट जेम्स टरल की जिंदगियों में बदलाव लाई.'
पढ़ें- ब्रैड पिट और कार्दिशियन ने जॉइन की केन वेस्ट की संडे सर्विस
स्टेटमेंट में आगे कहा गया, 'केन वेस्ट द्वारा गोस्पल पर आधारित म्यूजिक कंपोजीशन और बाकी सारी तैयारियां आईमैक्स की बेहतरीन क्वालिटी के लिए सही है.'
इससे पहले शुक्रवार को केन की एल्बम रिलीज होने वाली थी. एल्बम शुरू में अगस्त के आखिर में अनाउंस हुई थी. रैपर की वाइफ और रियलिटी स्टार किम कार्दशियन ने इसकी जानकारी दी थी.
एल्बम में 'गॉड इज', 'बैप्टाइज्ड' और 'स्वीट जीसस' जैसे ट्रैक टाइटल देखकर लगता है कि इस एल्बम में बहुत सारे धार्मिक ट्यून्स सुनने को मिलेंगे.