मुंबईः अमेरिकन एक्टर जॉकिन फिनिक्स को अपनी अपकमिंग फिल्म के 'जोकर' के लिए काफी सराहना मिल रही है, हाल ही में अभिनेता से एक इंटरव्यू में उनकी फिल्म द्वारा हिंसा को बढ़ावा देने के बारे में सवाल पूछा गया.
44 साल के एक्टर को अपने रोल के लिए काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं और बहुत सराहना भी हो रही है, साथ ही पिछले महीने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में 'गोल्डन लायन' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.
लेकिन फिल्म के कुछ आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है, खासकर फिल्म में हिंसा को दर्शाने के लिए और मेन लीड के क्रिमिनल कैरेक्टर के लिए सहानुभूति हासिल करने की कोशिश के लिए.
एक इंटरनेशनल मीडिया हाउस के साथ इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने फिनिक्स से पूछा क्या वह परेशान हैं कि फिल्म इस तरह के लोगों को बढ़ावा देगी जिसके परिणाम भयानक हो सकते?
पढ़ें- वेनिस फिल्म फेस्टिवल में छाया 'जोकर'!
पत्रकार के अनुसार अभिनेता ने कमरा छोड़ने से पहले इसके जवाब में कहा, 'क्यों?... तुम क्यों?... नहीं नहीं.'मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिनिक्स ने एक घंटे के लिए बीच में इंटरव्यू छोड़ दिया और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वॉर्नर ब्रोस के प्रेस एजेंट से बात की.रिपोर्ट्स आगे बतातीं हैं कि अभिनेता कुछ समय बाद लौटे और उन्होंने अपने घबराने का कारण समझाते हुए कहा कि उन्होंने इस सवाल के बारे में सोचा ही नहीं था.