वॉशिंगटनः अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'जोकर' में एक्टर जॉकिन फिनिक्स ने काफी तारीफें बटोरीं हैं. लेकिन अभिनेता को यह तारीफें इतनी आसानी से नहीं मिली, फिल्म में सनकी जोकर का किरदार निभाने के लिए अभिनेता को बहुत सारी मेहनत और परेशानी उठानी पड़ी है.
अभिनेता जॉकिन फिनिक्स ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें जोकर के रोल के लिए बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन की वजह से शारिरीक रूप से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोल के लिए पतला होने के चक्कर में एक्टर के शरीर में 'विकार(disorder)' आ गया था और वह अपने नए वजन को लेकर उनके सर पर जुनून सवार हो गया था.
फिनिक्स ने जोकर के लिए 52 पाउंड(करीब 24 किलोग्राम) वजन घटाया जिसकी वजह से उनको शारिरीक परेशानियों से जूझना पड़ा.
ऑस्कर नॉमिनेटेड अभिनेता ने बताया, 'जब आप एक बार टारगेट वजन पर पहुंच जाते हैं तब सबकुछ बदल जाता है. आप सोच रहे होंगे कि रोज सुबह उठना और 0.3 पाउंड्स वजन के लिए क्या जुनूनी होना.. लेकिन आपको सच में विकार(disorder) हो जाता है.'
पढ़ें- 'जोकर' द्वारा हिंसा को बढ़ावा मिलने के सवाल पर जॉकिन फिनिक्स ने दिया यह जवाब
अभिनेता ने आगे कहा कि उन्हें एक पर्फेक्ट बनावट वाला शरीर चाहिए था ताकि वह कॉमिक के विलन के करीब पहुंच पाए.
फिनिक्स बोले, 'मुझे लगता है कि मेरे लिए रोचक यह रहा कि इस पूरे प्रोसेस में मैंने असंतुष्ट, भूखा और एक तरह की कमजोरी का अहसास सीख लिया.'
फिनिक्स ने यह भी खुलासा किया कि स्वर्गीय एक्टर और पर्फोर्मर रे बॉल्गर ने फिल्म में जोकर के डांस मूव्स को भी इंस्पायर्ड किया.
अभिनेता ने बताया, एक गाना है, 'द ओल्ड सॉफ्ट शू' जिस पर उन्होंने पर्फोर्म किया था, मैंने उसकी वीडियो देखी और उनके डांस मूव्स से जोकर के कैरेक्टर में वो अकड़ मैंने उन्हीं से पूरी तरह चुराया है.
टोड फिलिप्स द्वारा डायरेक्टेड 'जोकर' इंडिया में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.