ETV Bharat / sitara

जेनिफर लोपेज के एक्स-बॉयफ्रेंड डेविड क्रज का निधन - जेनिफर लोपेज डेविड क्रज

पॉपस्टार जेनिफर लोपेज के हाई स्कूल के एक्स-बॉयफ्रेंड डेविड क्रज का निधन हो गया. दोनों तब रिलेशनशिप में आए थे जब जेलो सिर्फ 15 साल की थीं और 10 साल डेट करने के बाद एक-दूसरे से अलग हो गए.

ETVbharat
जेनिफर लोपेज के एक्स-बॉयफ्रेंड डेविड क्रज का निधन
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 12:47 PM IST

वॉशिंगटनः जेनिफर लोपेज के एक्स बॉयफ्रेंड और उनके हाई स्कूल के प्यार डेविड क्रज का 51 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क सिटी ऑफिस के चीफ मेडिकल एग्जामिनर ने सोमवार (लोकल टाइम) को इस खबर की पुष्टि की. क्रज का निधन शनिवार को दिल की बीमारी की वजह से हुआ है.

एक मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार जेनिफर और डेविड तब रिलेशनशिप में आए थे जब पॉप म्यूजिक की सुपरस्टार सिर्फ 15 साल की थीं और फिर दोनों ने एक-दूसरे को 10 सालों तक डेट किया और 90 के दशक में अलग हो गए. रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसा तब हुआ जब जेलो को 'सेलेना' में अपना सबसे अहम रोल मिला था.

गायिका से रिलेशनशिप के दौरान डेविड को इंडस्ट्री के कई इवेंट्स में साथ देखा गया. नवबंर 1995 में 'मनी ट्रेन' फिल्म प्रीमियर में भी डेविड अपनी प्रेमिका जेनिफर के साथ पहुंचे थे, उस समय बताया गया कि वह फिल्म में प्रोडक्शन असिस्टेंट हैं.

पढ़ें- हॉलीवुड की घटनाओं से अंजान रहते हैं मार्क वाह्ल्बर्ग, डिनर पार्टी में भी नहीं लेते हिस्सा

खैर, क्रज की एक और पार्टनर ईसा (Isa) हैं जिनके साथ वह 18 साल से थे, उन्होंने डेविड के बारे में कहा, 'उसने कोई बात नहीं छुपाई वह हर चीज को लेकर खुले विचारों वाला था. वह अच्छा पिता था, उसने अपने सौतेले बेटे की परवरिश में बहुत मदद की जो अभी मरीन्स में हैं. उसे मेरे साथ थिएटर जाना पसंद था. मेरा फेवरेट लम्हा फैमिली डेट नाइट है क्योंकि वो सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी स्पेशल होता था. वह हमेशा इस बात का ध्यान रखता था कि वह 'आई लव यू' के साथ चीजों को खत्म करे.

डेविड के बाद से लोपेज का नाम सीन कॉम्ब्स, बेन एफ्लेक, ड्रेक और कैस्पर स्मार्ट जैसे सेलेब्स के साथ जुड़ा. गायिका ने सिंगर-सॉन्गराइटर मार्क एंथनी से शादी भी की और उनके दो बच्चे भी हैं-- एमी और मैक्स. हालांकि कपल का 2014 में तलाक हो गया. लोपेज फिलहाल एलेक्स रोड्रिग्ज के साथ हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटनः जेनिफर लोपेज के एक्स बॉयफ्रेंड और उनके हाई स्कूल के प्यार डेविड क्रज का 51 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क सिटी ऑफिस के चीफ मेडिकल एग्जामिनर ने सोमवार (लोकल टाइम) को इस खबर की पुष्टि की. क्रज का निधन शनिवार को दिल की बीमारी की वजह से हुआ है.

एक मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार जेनिफर और डेविड तब रिलेशनशिप में आए थे जब पॉप म्यूजिक की सुपरस्टार सिर्फ 15 साल की थीं और फिर दोनों ने एक-दूसरे को 10 सालों तक डेट किया और 90 के दशक में अलग हो गए. रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसा तब हुआ जब जेलो को 'सेलेना' में अपना सबसे अहम रोल मिला था.

गायिका से रिलेशनशिप के दौरान डेविड को इंडस्ट्री के कई इवेंट्स में साथ देखा गया. नवबंर 1995 में 'मनी ट्रेन' फिल्म प्रीमियर में भी डेविड अपनी प्रेमिका जेनिफर के साथ पहुंचे थे, उस समय बताया गया कि वह फिल्म में प्रोडक्शन असिस्टेंट हैं.

पढ़ें- हॉलीवुड की घटनाओं से अंजान रहते हैं मार्क वाह्ल्बर्ग, डिनर पार्टी में भी नहीं लेते हिस्सा

खैर, क्रज की एक और पार्टनर ईसा (Isa) हैं जिनके साथ वह 18 साल से थे, उन्होंने डेविड के बारे में कहा, 'उसने कोई बात नहीं छुपाई वह हर चीज को लेकर खुले विचारों वाला था. वह अच्छा पिता था, उसने अपने सौतेले बेटे की परवरिश में बहुत मदद की जो अभी मरीन्स में हैं. उसे मेरे साथ थिएटर जाना पसंद था. मेरा फेवरेट लम्हा फैमिली डेट नाइट है क्योंकि वो सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी स्पेशल होता था. वह हमेशा इस बात का ध्यान रखता था कि वह 'आई लव यू' के साथ चीजों को खत्म करे.

डेविड के बाद से लोपेज का नाम सीन कॉम्ब्स, बेन एफ्लेक, ड्रेक और कैस्पर स्मार्ट जैसे सेलेब्स के साथ जुड़ा. गायिका ने सिंगर-सॉन्गराइटर मार्क एंथनी से शादी भी की और उनके दो बच्चे भी हैं-- एमी और मैक्स. हालांकि कपल का 2014 में तलाक हो गया. लोपेज फिलहाल एलेक्स रोड्रिग्ज के साथ हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.