वॉशिंगटनः अकेडमी अवॉर्ड विनर जेनिफर लॉरेंस और कुक मैरोनी, फरवरी में सगाई के कई महीनों बाद शनिवार को न्यूपोर्ट में शादी के बंधन में बंधे.
शादी की सेलिब्रेशन में महज कुछ खास गेस्ट मौजूद थे जिनमें ऑस्कर विनिंग एक्टर का परिवार और दोस्त जैसे कि एमा स्टोन, क्रिस जेनर और सीना मिलर भी शामिल थे.
अन्य बड़े स्टार्स में लॉरेंस के बाकी के दोस्त और कोलैबोरेटर्स मौजूद थे, जैसे कि डायरेक्टर डेविड ओ. रसल, अडेले, ऐशले ऑल्सेन, एमी स्क्यूमर और कैरमन डिआज.
पढ़ें- जेनिफर लॉरेंस ने की बॉयफ्रेंड कुक मैरोनी संग सगाई
कपल की डिनर प्रैक्टिस शुक्रवार को हुई थी, इस दौरान लॉरेंस और मारॉनी ने रोज आइलैंड में सफेद टेंट में डिनर पार्टी आयोजित की थी. इस समारोह में रिची, जॉल मैडन, डिआज और मिलर भी शामिल थे.
लॉरेंस की स्पीकर्स में से एक ने बताया कि दोनों ने फरवरी में ही रिंग बदलने की सेरेमनी पूरी कर ली थी.
28 वर्षीय अभिनेत्री वेडिंग सेरेमनी के दौरान हाथों में अंगूठी पहने हुए स्पॉट हुईं.