ETV Bharat / sitara

ब्रेड पिट और मैं अच्छे दोस्त हैं, मुझे एक बेहतरीन पार्टनर की तलाश : जेनिफर एनिस्टन - Brad Pitt

बुधवार को एक इंटरव्यू में 'फ्रेंड्स' स्टार जेनिफर एनिस्टन ने पूर्व पति ब्रेड पिट के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि अब हम दोस्त की तरह हैं. मुझे अब एक बेहतरीन पार्टनर की तलाश है. पूर्व कपल ने साल 2002 में शादी की थी और 2005 में अलग हो गए .

जेनिफर एनिस्टन
जेनिफर एनिस्टन
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:43 PM IST

वाशिंगटन : हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन (Hollywood Actress Jennifer Aniston) ने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया कि पूर्व पति और हॉलीवुड अभिनेता ब्रेड पिट (Hollywood Actor Brad Pitt) और उनके बीच कुछ भी असामान्य नहीं है. उन्होंने कहा कि हम दोनों के एक दोस्त की तरह हैं.

पीपुल मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, एमी स्टार सितंबर में ब्रैड के साथ 'फास्ट टाइम्स एट रिजमोंट हाई' की लाइव टेबल रीडिंग के लिए साथ आईं थी. बुधवार को एक रेडियो इंटरव्यू पर भी ब्रेड के साथ उनके रिश्ते को लेकर भी उन्होंने यही कहा कि वे अब दोस्त हैं.

जेनिफर एस्टिन ने किया साफ

सीरियस एक्सएम के द हॉवर्ड स्टर्न शो में अभिनेत्री फिल्म 'फ्रेंड्स' की को-स्टार लीसा कुद्रो और कर्टनी कॉक्स के साथ पहुंचीं थी. शो में उन्होंने पूर्व पति ब्रेड पिट पर किए गए सवाल पर कहा, यह वाकई में एक फनी है, बता दूं कि मैं और पिट दोनों दोस्त हैं, हम बात करते हैं, हमारे बीच कुछ भी असामान्य नहीं है, जो लोग हमें जानते हैं, उन्हें यह सब पता है, बाकि लोग चाहते हैं कि हमारे बीच कुछ असामान्य हो.'

बता दें, इंटरव्यू में जेनिफर ने यह भी कहा कि वह अभी शादी के लिए नहीं सोच नहीं रही हैं, लेकिन उन्हें एक उम्दा जीवन जीने के लिए बेहतरीन पार्टनर की तलाश जरूर है.

ये भी पढे़ं : कंजरवेटरशिप मामला : ब्रिटनी स्पीयर्स के समर्थन में उतरे हॉलीवुड सितारे

बता दें, पिछली बार एनिस्टन पूर्व पति ब्रेड पिट संग 'फ्रेंड्स' के एपिसोड में दिखीं थी. पूर्व कपल ने साल 2002 में शादी की थी और साल 2005 में अलग हो गए. वहीं, एंजेला जॉली से तलाक के बाद पूर्व कपल एक बार फिर चर्चा में हैं.

साल 2019 में ब्रेड पिट को जेनिफर के बर्थडे में देखा गया था. वहीं, साल 2020 में 'स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड' में भी दोनों को साथ देखा गया था.

(एएनआई)

वाशिंगटन : हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन (Hollywood Actress Jennifer Aniston) ने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया कि पूर्व पति और हॉलीवुड अभिनेता ब्रेड पिट (Hollywood Actor Brad Pitt) और उनके बीच कुछ भी असामान्य नहीं है. उन्होंने कहा कि हम दोनों के एक दोस्त की तरह हैं.

पीपुल मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, एमी स्टार सितंबर में ब्रैड के साथ 'फास्ट टाइम्स एट रिजमोंट हाई' की लाइव टेबल रीडिंग के लिए साथ आईं थी. बुधवार को एक रेडियो इंटरव्यू पर भी ब्रेड के साथ उनके रिश्ते को लेकर भी उन्होंने यही कहा कि वे अब दोस्त हैं.

जेनिफर एस्टिन ने किया साफ

सीरियस एक्सएम के द हॉवर्ड स्टर्न शो में अभिनेत्री फिल्म 'फ्रेंड्स' की को-स्टार लीसा कुद्रो और कर्टनी कॉक्स के साथ पहुंचीं थी. शो में उन्होंने पूर्व पति ब्रेड पिट पर किए गए सवाल पर कहा, यह वाकई में एक फनी है, बता दूं कि मैं और पिट दोनों दोस्त हैं, हम बात करते हैं, हमारे बीच कुछ भी असामान्य नहीं है, जो लोग हमें जानते हैं, उन्हें यह सब पता है, बाकि लोग चाहते हैं कि हमारे बीच कुछ असामान्य हो.'

बता दें, इंटरव्यू में जेनिफर ने यह भी कहा कि वह अभी शादी के लिए नहीं सोच नहीं रही हैं, लेकिन उन्हें एक उम्दा जीवन जीने के लिए बेहतरीन पार्टनर की तलाश जरूर है.

ये भी पढे़ं : कंजरवेटरशिप मामला : ब्रिटनी स्पीयर्स के समर्थन में उतरे हॉलीवुड सितारे

बता दें, पिछली बार एनिस्टन पूर्व पति ब्रेड पिट संग 'फ्रेंड्स' के एपिसोड में दिखीं थी. पूर्व कपल ने साल 2002 में शादी की थी और साल 2005 में अलग हो गए. वहीं, एंजेला जॉली से तलाक के बाद पूर्व कपल एक बार फिर चर्चा में हैं.

साल 2019 में ब्रेड पिट को जेनिफर के बर्थडे में देखा गया था. वहीं, साल 2020 में 'स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड' में भी दोनों को साथ देखा गया था.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.