मुंबई : हॉलीवुड स्टार ड्रयू बैरीमोर का कहना है कि वह पहली नजर में प्रियंका चोपड़ा जोनस से प्यार करने लगी थीं. उन्होंने कहा कि वह भारतीय अभिनेत्री की किताब 'अनफिनिश्ड' को भी बहुत पसंद करती हैं.
बैरीमोर ने कहा, मैंने आपसे पहली नजर में प्यार किया है, लेकिन मुझे आपकी किताब बहुत पसंद है. ऐसी तमाम जानकारियां हैं, जो आप लेकर आई हैं. वह हिस्सा जहां आप और निक प्यार में पूरी तरह से हैं और आपने बहुत शानदार और असाधारण जिंदगी जी है. मेरे लिए यह चुनना मुश्किल है कि आपके जीवन के किस पहलू के बारे में मैं ज्यादा बात करना पसंद करूंगी.
पढ़ें : साउथ इंडियन लुक में दिखीं सनी लियोनी, इंस्टाग्राम पर फोटो की शेयर
बैरीमोर ने यह बातें तब कही जब प्रियंका उनके टॉक शो 'द ड्रयू बैरीमोर शो' में शामिल हुईं. वहीं, प्रियंका ने कहा कि उनके पति निक जोनस बेहद सिक्योर और सेल्फ-अश्योर्ड शख्स हैं, यह उनके बारे में सबसे अच्छी बात है. अभिनेत्री ने कहा कि उनके लिए उनके पिता सबसे बड़े 'चीयरलीडर' थे.