लंदन: ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स ने अपने नवजात शिशु का नामकरण कर लिया है. शाही जोड़े ने अपने बेटे का नाम आर्ची हैरीसन माउंटबेटन-विंडसर रखा है.
बेटे को मीडिया के सामने लाने के दौरान मेघन ने कहा, 'उसका स्वभाव काफी प्यारा है. वह बहुत शांत है, वह सपने में है.'
वहीं प्रिंस हैरी ने हंसते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि इसे ये सब किससे मिला है.'
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नाम की घोषणा तब हुई जब विंडसर महल में महारानी और ड्यूक ऑफ एडिनबर्घ अपने आठवें और सबसे छोटे परपोते से पहली बार मिलीं.
बेटे का नाम आर्ची हैरीसन माउंटबेटन-विंडसर रखने के साथ ही मेघन और हैरी ने तय किया कि वह अपने पहले बच्चे के लिए टाइटिल का प्रयोग नहीं करेंगे.
हालांकि ड्यूक(हैरी) के पहले बेटे आर्ची को हैरी के ही टाइटिल्स में से एक अर्ल ऑफ डंबरटॉन या फिर लॉर्ड आर्ची माउंटबेटन-विंडसर टाइटिल मिलता, लेकिन इन सबसे हट के वह मास्टर आर्ची माउंटबेटन-विंडसर कहलाएंगे.
इसके साथ ही मेघन ने सबका शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'सभी शुभकामनाओं के लिए आप सबका शुक्रिया, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है.'
हैरी, मेघन ने अपने बेटे का किया नामकरण - Prince Harry
बेटे का नाम आर्ची हैरीसन माउंटबेटन-विंडसर रखने के साथ ही मेघन और हैरी ने तय किया कि वह अपने पहले बच्चे के लिए टाइटिल का प्रयोग नहीं करेंगे.
लंदन: ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स ने अपने नवजात शिशु का नामकरण कर लिया है. शाही जोड़े ने अपने बेटे का नाम आर्ची हैरीसन माउंटबेटन-विंडसर रखा है.
बेटे को मीडिया के सामने लाने के दौरान मेघन ने कहा, 'उसका स्वभाव काफी प्यारा है. वह बहुत शांत है, वह सपने में है.'
वहीं प्रिंस हैरी ने हंसते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि इसे ये सब किससे मिला है.'
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नाम की घोषणा तब हुई जब विंडसर महल में महारानी और ड्यूक ऑफ एडिनबर्घ अपने आठवें और सबसे छोटे परपोते से पहली बार मिलीं.
बेटे का नाम आर्ची हैरीसन माउंटबेटन-विंडसर रखने के साथ ही मेघन और हैरी ने तय किया कि वह अपने पहले बच्चे के लिए टाइटिल का प्रयोग नहीं करेंगे.
हालांकि ड्यूक(हैरी) के पहले बेटे आर्ची को हैरी के ही टाइटिल्स में से एक अर्ल ऑफ डंबरटॉन या फिर लॉर्ड आर्ची माउंटबेटन-विंडसर टाइटिल मिलता, लेकिन इन सबसे हट के वह मास्टर आर्ची माउंटबेटन-विंडसर कहलाएंगे.
इसके साथ ही मेघन ने सबका शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'सभी शुभकामनाओं के लिए आप सबका शुक्रिया, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है.'
लंदन: ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स ने अपने नवजात शिशु का नामकरण कर लिया है. शाही जोड़े ने अपने बेटे का नाम आर्ची हैरीसन माउंटबेटन-विंडसर रखा है.
बेटे को मीडिया के सामने लाने के दौरान मेघन ने कहा, 'उसका स्वभाव काफी प्यारा है. वह बहुत शांत है, वह सपने में है.'
वहीं प्रिंस हैरी ने हंसते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि इसे ये सब किससे मिला है.'
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नाम की घोषणा तब हुई जब विंडसर महल में महारानी और ड्यूक ऑफ एडिनबर्घ अपने आठवें और सबसे छोटे परपोते से पहली बार मिलीं.
बेटे का नाम आर्ची हैरीसन माउंटबेटन-विंडसर रखने के साथ ही मेघन और हैरी ने तय किया कि वह अपने पहले बच्चे के लिए टाइटिल का प्रयोग नहीं करेंगे.
हालांकि ड्यूक(हैरी) के पहले बेटे आर्ची को हैरी के ही टाइटिल्स में से एक अर्ल ऑफ डंबरटॉन या फिर लॉर्ड आर्ची माउंटबेटन-विंडसर टाइटिल मिलता, लेकिन इन सबसे हट के वह मास्टर आर्ची माउंटबेटन-विंडसर कहलाएंगे.
इसके साथ ही मेघन ने सबका शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'सभी शुभकामनाओं के लिए आप सबका शुक्रिया, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है.'
Conclusion: