मुंबई : अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म 'एक्ट्रैक्शन' के लिए भारत में शूटिंग की थी और इस दौरान उन्होंने सकारात्मकता और उत्साह का अनुभव किया, उनके लिए यह सफर अभिभूत कर देने वाला रहा.
हेम्सवर्थ ने अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म की रिलीज से पहले आईएएएनएस को एक विशेष वीडियो कॉल के माध्यम से साक्षात्कार देते हुए कहा, "मुझे भारत में शूटिंग करना बेहद पसंद आया. यहां के लोग असाधारण हैं. मुझे नहीं पता था कि मार्वेल की फिल्में यहां इतनी लोकप्रिय हैं, तो कुल मिलाकर यह अनुभव दिल को छू लेने वाला रहा."
उन्होंने अपने इस अनुभव के बारे में आगे कहा, "हमारे क्रू सहित सभी में गजब का उत्साह और सकारात्मकता देखने को मिला. शूटिंग के दौरान सड़कों में, पुलों के ऊपर, इमारतों में हजारों की तादात में लोग इकट्ठा हो जाते थे और हर एक सीन के बाद वे तालियां बजाकर हमारी सराहना करते थे. मुझे इस तरह का अनुभव पहले कभी नहीं हुआ. भारत और यहां के लोगों से जुड़ी मेरी इस तरह की बेहतरीन यादें हैं."
हेम्सवर्थ ने साल 2018 में नेटफ्लिक्स फिल्म के लिए भारत में शूटिंग की थी. उन्होंने अहमदाबाद और मुंबई में सीन को फिल्माया था.16 मार्च को उन्हें अपनी इस फिल्म के लिए मुंबई में आयोजित होने वाले एक प्रचार समारोह में हिस्सा लेना था, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इनपुट-आईएएनएस