ETV Bharat / sitara

ब्रिटनी स्पीयर्स के 'उप्स!..आई डिड इट अगेन' ने पूरे किए 20 साल - गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स उप्स!..आई डिड इट अगेन' ने 20 साल पूरे किए

साल 2000 में रिलीज होने के बाद बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट में नौवें स्थान पर पहुंचने वाले ब्रिटनी स्पीयर्स के गाने 'उप्स!..आई डिड इट अगेन' को 20 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सिंगर ने इससे जुड़ी यादों को ताजा किया.

Singer Britney Spears iconic 2000 hit Oops!... I did it again
Singer Britney Spears iconic 2000 hit Oops!... I did it again
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 10:14 PM IST

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के साल 2000 में आए हिट गाने 'उप्स!..आई डिड इट अगेन' ने 20 साल पूरे कर लिए हैं, ऐसे में गायिका ने इससे जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर ताजा किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, स्पीयर्स ने गाने को इसी नाम के अपने दूसरे एल्बम के लीड सिंगल के तौर पर रिलीज किया था. यह गाना बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट में नौवें स्थान पर भी पहुंचा था.

PC-Instagram
PC-Instagram

स्पीयर्स ने गाने के वीडियो में लाल रंग का पीवीसी कैटसूट पहना था.

ब्रिटनी ने गाने के शूट की एक तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "'उप्स!..' कैसे 20 साल इतनी जल्दी गुजर गए? यकीन नहीं होता. मुझे याद है कि उस रेड सूट में काफी गर्मी लग रही थी लेकिन डांस करना मजेदार था."

उन्होंने कहा, "और अब हम क्वारंटीन में समय गुजारते हुए सोच रहे हैं कि काश हम मंगल पर होते..बिल्कुल मैं मजाक कर रही हूं. लेकिन सच में इस गाने को आप लोगों का काफी सपोर्ट मिला और इसके लिए आपको धन्यवाद देती हूं. आप सबको प्यार." गायिका ने दिल के आकार वाली रेड इमोजी पोस्ट करने के साथ अपनी बात पूरी की.

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के साल 2000 में आए हिट गाने 'उप्स!..आई डिड इट अगेन' ने 20 साल पूरे कर लिए हैं, ऐसे में गायिका ने इससे जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर ताजा किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, स्पीयर्स ने गाने को इसी नाम के अपने दूसरे एल्बम के लीड सिंगल के तौर पर रिलीज किया था. यह गाना बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट में नौवें स्थान पर भी पहुंचा था.

PC-Instagram
PC-Instagram

स्पीयर्स ने गाने के वीडियो में लाल रंग का पीवीसी कैटसूट पहना था.

ब्रिटनी ने गाने के शूट की एक तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "'उप्स!..' कैसे 20 साल इतनी जल्दी गुजर गए? यकीन नहीं होता. मुझे याद है कि उस रेड सूट में काफी गर्मी लग रही थी लेकिन डांस करना मजेदार था."

उन्होंने कहा, "और अब हम क्वारंटीन में समय गुजारते हुए सोच रहे हैं कि काश हम मंगल पर होते..बिल्कुल मैं मजाक कर रही हूं. लेकिन सच में इस गाने को आप लोगों का काफी सपोर्ट मिला और इसके लिए आपको धन्यवाद देती हूं. आप सबको प्यार." गायिका ने दिल के आकार वाली रेड इमोजी पोस्ट करने के साथ अपनी बात पूरी की.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.