ETV Bharat / sitara

ऐनी हैथवे ने खोला राज, सेट पर कुर्सियां नहीं रखने देते क्रिस्टोफर नोलन - ऐनी हैथवे और क्रिस्टोफर नोलन फिल्म

साल 2012 में आई क्रिस्टोफर की फिल्म 'द डार्क नाईट राइसेस' में कैटवुमन के तौर पर नजर आने वाली अभिनेत्री ऐनी हैथवे ने बताया है कि हॉलीवुड फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन सेट पर कुर्सी रखने की अनुमति नहीं देते हैं. और इसके पीछे कारण यह है कि अगर चेयर होंगे, तो लोग उस पर बैठेंगे और अगर वे बैठेंगे, तो वे काम नहीं करेंगे.

Anne Hathaway and Christopher Nolan film
Anne Hathaway and Christopher Nolan film
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:33 AM IST

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री ऐनी हैथवे का कहना है कि हॉलीवुड फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन सेट पर कुर्सी रखने की अनुमति नहीं देते हैं क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि अगर लोग बैठे हैं, तो वे काम नहीं कर रहे होते हैं.

हैथवे साल 2012 में आई क्रिस्टोफर की फिल्म 'द डार्क नाईट राइसेस' में कैटवुमन के तौर पर नजर आई थीं.

एक मैगजीन के एक्टर और एक्ट्रेस संस्करण के लिए दिए एक साक्षात्कार में ऐनी ने कहा, "वह सेट पर चेयर रखने की अनुमति नहीं देते हैं और इसके पीछे कारण यह है कि अगर चेयर होंगे, तो लोग उस पर बैठेंगे और अगर वे बैठेंगे, तो वे काम नहीं करेंगे.''

Read More: ब्रिटिश रॉक बैंड 'द रॉलिंग स्टोन्स' ने ट्रंप को दी चेतावनी 'हमारे गानों का इस्तेमाल न करें'

ऐनी ने आगे कहा, ''अवसर, महत्वाकांक्षा, तकनीकि क्षमता और भावनाओं के संदर्भ में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. शूटिंग के खत्म होने तक बजट में रहकर ही काम बन जाता है और एक निश्चित शेड्यूल के अंदर ही शूटिंग भी पूरी कर ली जाती है. मुझे लगता है कि यह सब उनके चेयर वाली भावना के चलते ही है."

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री ऐनी हैथवे का कहना है कि हॉलीवुड फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन सेट पर कुर्सी रखने की अनुमति नहीं देते हैं क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि अगर लोग बैठे हैं, तो वे काम नहीं कर रहे होते हैं.

हैथवे साल 2012 में आई क्रिस्टोफर की फिल्म 'द डार्क नाईट राइसेस' में कैटवुमन के तौर पर नजर आई थीं.

एक मैगजीन के एक्टर और एक्ट्रेस संस्करण के लिए दिए एक साक्षात्कार में ऐनी ने कहा, "वह सेट पर चेयर रखने की अनुमति नहीं देते हैं और इसके पीछे कारण यह है कि अगर चेयर होंगे, तो लोग उस पर बैठेंगे और अगर वे बैठेंगे, तो वे काम नहीं करेंगे.''

Read More: ब्रिटिश रॉक बैंड 'द रॉलिंग स्टोन्स' ने ट्रंप को दी चेतावनी 'हमारे गानों का इस्तेमाल न करें'

ऐनी ने आगे कहा, ''अवसर, महत्वाकांक्षा, तकनीकि क्षमता और भावनाओं के संदर्भ में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. शूटिंग के खत्म होने तक बजट में रहकर ही काम बन जाता है और एक निश्चित शेड्यूल के अंदर ही शूटिंग भी पूरी कर ली जाती है. मुझे लगता है कि यह सब उनके चेयर वाली भावना के चलते ही है."

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.