लॉस एंजेलिस : मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की आगामी फिल्म 'एटरनल्स' में हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली सुपरहीरो थेना की भूमिका निभा रही है. उन्होंने अपने किरदार पर बात करते हुए साझा किया की उनका किरदार इतना दिलचस्प क्यों है.
एंजेलिना ने कहा, मैं कई कारणों से इस फिल्म की ओर आकर्षित हुई थी. मैं एमसीयू की प्रशंसक हूं. डायरेक्टर क्लोई झाओ की भी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. जब उन्होंने पहली बार मुझसे कहानी के बारे में बात की तो मैं खुद को फिल्म के लिए 'हां' करने से रोक नहीं पाई. मेरे मान में था कि यह (एटरनल्स) परिवार कैसा होगा.
उन्होंने कहा कि वह बस इस परिवार का हिस्सा बनना चाहती थी. उन्होंने कहा, मैं जानकी थी कि मैं किसका किरदार निभाने वाली हूं, पर धीरे-धीरे थेना (Thena) के बारे में जाना.
मार्वल 'एटरनल्स' में कुमैल नानजियानी, सलमा हायेक, किट हैरिंगटन, रिचर्ड मेडेन, ब्रायन टायर हेनरी, जेमा चान और बैरी केओघन भी हैं.
'इटरनल्स' 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
पढ़ें :- जब 'शांग-ची' स्टार सिमू लियू ने एंजेलीना जोली को हंसाया था...
जोली ने कहा कि बहुत से सितारों को अपने जीवन से कुछ बाहर लाने के लिए कास्ट किया गया था. उन्होंने कहा, कुठ ऐसा दिखाना जो अपने अंदर हो, कुछ ऐसा जिसके बारे में शायद हमें पता भी नहीं था. उसे निकालकर इसे जीने देना था. और धीरे-धीरे इसे फिल्म में बढ़ने देना था.
अभिनेत्री ने साझा किया कि थेना के बारे में बात करना कठिन है. उन्होंने कहा, वह दृढ़-निश्चय वाली और एक ताकतवर महिला है लेकिन वह अपनी भेद्यता (vulnerability) को संतुलित करने की कोशिश कर रही है.