लॉस एंजेलिस : डिज्नी स्टूडियो (Disney Studio) की अभिनेत्री एमा स्टोन (Emma Stone) स्टारर फिल्म 'क्रूऐला' (Cruella) को रिलीज हुए अभी लगभग दो हफ्ते ही हुए हैं और बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फिल्म की सफलता को देखकर इसके सीक्वल (Sequel) पर भी काम शुरू कर दिया गया है.
फिल्म 'क्रुऐला' का निर्देशन क्रेग गिलिस्पी ने किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म के सीक्वल पर भी क्रेग गिलिस्पी और स्क्रीनराइटर टोनी मैकनामरा एक बार बखूबी काम करते नजर आएंगे.
वैराइटी के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ऑस्कर विजेता अभिनेत्री एम्मा स्टोन फिल्म के सीक्वल में मुख्य भूमिका निभाएंगी या नहीं.
ये भी पढे़ं : 'गॉन गर्ल' फेम लीजा बेन्स सड़क हादसे में घायल, हालत गंभीर
बता दें, फिल्म 'क्रुऐला' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस पर 26 मई को रिलीज हुई है. फिल्म को अभी तक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म ने अबतक घरेलू सिनेमा में 32.4 और दुनियाभर में 48.5 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है.
फिल्म के सफल होने पर डिज्नी स्टूडियो के प्रवक्ता ने कहा, बॉक्स ऑफिस पर 'क्रुऐला' की सफलता से हम बहुत खुश हैं, दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है और हम फिल्म के लंबे समय तक चलने की उम्मीद कर रहे हैं.'