मुंबई : 'दंगल' अभिनेत्री जायरा वसीम ने अब फिल्मों से दूरी बना ली है. लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
हाल ही में हो रहे टिड्डियों के हमले को जायरा ने अल्लाह का कहर बताया था. जिसके बाद उनको बुरी तरह से ट्रोल किया जाने लगा. ट्रोलर्स से परेशान होकर उन्होंने वह पोस्ट ही डिलीट कर दी.
उसके बाद फिर अब उन्होंने उस ट्वीट पर सफाई भी दी. एक पत्रकार के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए जायरा वसीम ने कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया. पत्रकार ने लिखा था, 'भारतीय मुस्लिम अभिनेत्री जायरा वसीम अल्लाह के प्रकोप का शिकार होने पर अपने ही देशवासियों का मजाक उड़ाती हैं. इस तरह से उन्होंने टिड्डी के झुंड की व्याख्या की है.'
-
https://t.co/3ZsfR3nhUK pic.twitter.com/sz8hlpFLvZ
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) June 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">https://t.co/3ZsfR3nhUK pic.twitter.com/sz8hlpFLvZ
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) June 1, 2020https://t.co/3ZsfR3nhUK pic.twitter.com/sz8hlpFLvZ
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) June 1, 2020
पत्रकार के इस ट्वीट के जवाब में जायरा ने एक लंबा नोट लिखा. जायरा ने लिखा, 'मैंने कभी इस बात का दावा नहीं किया कि कई राज्यों में टिड्डियों का हमला अल्लाह के प्रकोप का संकेत है. किसी भी जमीन पर अल्लाह का क्रोध या अभिशाप बताकर बयान देना, धार्मिक रूप से गैर जिम्मेदाराना और पाप है.
उन्होंने आगे लिखा, मेरे ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया. कोई भी राय, चाहे वह अच्छी हो या बुरी, मेरे इरादों की वास्तविकता को परिभाषित करती है. यह मेरे और मेरे रब के बीच है और इसे मैं समझाने नहीं जा रही. मैं केवल अल्लाह के प्रति जवाब देह हूं. दुनिया कठिन समय, पहले ज्यादा नफरत और कट्टरता के दौर से गुजर रही है, कम से कम हम यह कर सकते हैं कि इसे और न बढ़ाएं. अपनी बात को खत्म करते हुए जायरा ने लिखा कि मैं अब एक्ट्रेस नहीं हूं.'
बता दें कि इससे पहले जायरा वसीम की भारतीय पहलवान बबीता फोगाट के साथ भी ट्विटर पर जंग छिड़ी थी.