हैदराबाद : म्यूजिक इंडस्ट्री में आग लगा देने वाले मशहूर रैपर और पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह आज (15 मार्च) अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. हनी सिंह को उनके स्टाइल और स्वैग 'यो यो' से देश का बच्चा-बच्चा जानता है. हनी सिंह जितने पॉपुलर हुए उतने ही विवादित भी रहे. कामयाबी के साथ-साथ हनी सिंह को कोर्ट-कचहरी के भी चक्कर काटने पड़े. हनी सिंह कभी अपने गानों की वजह से तो कभी फैमिली विवादों के कारण चर्चा में आते रहे. बात करेंगे हनी सिंह के उन 5 बड़े विवादों के बारे में जिन्होंने इस टॉप स्टार की करियर की लुटिया डुबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
1. शाहरुख खान ने जड़ा 'थप्पड़'
शाहरुख खान और यो यो हनी सिंह की इस जोड़ी ने 'लुंगी डेंस' जैसा ब्लॉकबस्टर सॉन्ग दिया है. मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' (2015) के दौरान शाहरुख ने इवेंट में नहीं आने पर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था, लेकिन हनी सिंह ने इस खबर को धता बतात हुए कहा कि शाहरुख वो शख्स हैं, जिन्होंने उनका बुरे समय में साथ दिया.
2. बादशाह से भी हो गई थी भिड़ंत
मशहूर रैपर बादशाह और हनी सिंह के साथ में हिट गानों की लिस्ट बहुत लंबी है, लेकिन दोनों की इस दोस्ती को नजर लग गई. दरअसल, हनी सिंह ने बादशाह को नैनो कार कह डाला था. वहीं, जब दोनों एक दोस्त की शादी में साथ दिखे तो दोनों में फिजिकल फाइट देखने को मिली, जिसके बाद हनी और बादशाह फिर कभी साथ नहीं दिखे.
3. गाने को लेकर फिर फंसे
साल 2018 में हनी सिंह ने लंबे अरसे बाद फिर अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन हनी सिंह और विवाद का चोली-दामन का नाता है. दरअसल, हुआ यह कि साल 2018 में हनी सिंह 'मखना' खाना लेकर आए. हनी के इस गाने ने खूब धूम मचाई थी, लेकिन इसके साथ ही उनके खिलाफ पंजाब स्टेट वूमन कमिशन की प्रमुख मनीषा गुलाटी ने उनपर प्रतिबंध लगाने की मांग कर दी थी. मनीषा ने गाने 'मखना' में 'मैं हूं वूमनशियर' शब्द से आपत्ति जताई थी.
4. सड़क पर उतरीं लड़कियां
साल 2013 में हनी सिंह ने अपने शुरुआती करियर में ही अपने गानों के बोल से बवाल काटना शुरू कर दिया था. साल 2013 में रिलीज हुआ उनका हिट ट्रैक 'मैं हूं बलात्कारी' के खिलाफ लड़कियों सिंगर के विरोध में सड़कों पर उतर गई थीं और वह हनी सिंह को जेल में डालने की मांग कर रही थी. इस मामले में हनी सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ हाईकोर्ट में एक एफआईआर और पीआईएल दायर की गई थी. जांच के बाद पता चला कि हनी सिंह ने यह गाना नहीं गाया है और कोर्ट ने सिंगर को बाइज्जत बरी कर दिया.
5. पत्नी से भी लिया 'पंगा'
हनी सिंह अपने गानों और दोस्तों से ही नहीं बल्कि पत्नी संग विवाद के चलते भी सुर्खियों में रहे. हनी सिंह ने अपनी बचपन की दोस्त शालिनी सिंह से 23 जनवरी 2011 को शादी रचाई थी. वहीं, दस साल बाद शालिनी ने हनी पर यौन और मानसिक हिंसा का आरोप लगाया था. हनी और शालिनी के बीच विवाद लंबे समय से चला और दोनो अलग हैं.
ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से पहले इन 5 सेलेब्स को किया था डेट?, आखिरी वाले से होगी शादी