मुंबई : एक्ट्रेस काजोल हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स के साथ जुड़ीं. इस दौरान उनके फैन्स ने काजोल से उनकी जिंदगी और पसंदीदा चीजों को लेकर काफी सारे सवाल किए. हालांकि एक फैन ने काजोल से ऐसा सवाल कर डाला कि सबका ध्यान उस सवाल पर आ टिका.
दरअसल, काजोल ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ 'आस्क मी' सेंसेशन किया. इस दौरान एक फैन ने काजोल के नंबर की ही मांग कर डाली. इस पर एक्ट्रेस ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए उस फैन को जवाब देते हुए लिखा, '100...आप कभी भी कॉल कर सकते हैं.'
एक फैन ने काजोल से पूछा, 'आपकी शाहरुख के साथ कौन-सी फिल्म आने वाली है.' इस पर एक्ट्रेस बोलीं 'शाहरुख से पूछो.' हालांकि काजोल के एक फैन ने उनसे शाहरुख खान के साथ शादी करने को लेकर ही सवाल कर दिया.
पढ़ें- 'बाजीगर' को पूरे हुए 26 साल, बूमरैंग बना कजोल ने कह दी ये बात
फैन ने पूछा, 'अगर आप अजय देवगन से नहीं मिलतीं तो क्या शाहरुख खान से शादी करतीं.' फैन के इस सवाल पर काजोल ने बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए लिखा, 'क्या उस आदमी को प्रपोज नहीं करना चाहिए था.'
वहीं, अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो जल्द ही एक्ट्रेस अपने हसबैंड के साथ फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में काजोल और अजय देवगन के साथ सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.