ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा की सरकारी महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है, सस्पेंड की वजह बनी अभिनेत्री शबाना आजमी के कार एक्सीडेंट के बाद फेसबुक पर उनके खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी.
अधिकारियों के मुताबिक, 50 की उम्र में पहुंच चुकीं टीचर दादरी क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल में कार्यरत थी, उन्हें अनुसाशनात्मक कार्रवाई के तरह सोमवार को सस्पेंड किया गया.
गौतम बुद्ध नगर बेसिक शिक्षा अधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया, 'टीचर ने अपने फेसबुक पोस्ट में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यह मामला हमारे पास कल आया है और उनका कमेंट उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के लिए बनी सर्विस गाइडलाइन्स का उल्लंघन है.'
पढ़ें- राज ठाकरे से लेकर विकी कौशल तक शबाना का हाल जानने अस्पताल पहुंची यह हस्तियां
प्रसाद ने कहा, 'सस्पेंशन की अवधि कमेटी की जांच में पाए गए परिणामों और उस आधार पर हुए फैसले के हिसाब से तय किया जाएगा.'
ऑफिशियल्स के मुताबिक टीचर ने कथित तौर पर 75 वर्षीय शबाना आजमी की 'मौत की इच्छा' जाहिर की थी.
हाल ही में, नेशनल अवॉर्ड विनिंग वेटरन अभिनेत्री का 18 जनवरी को महाराष्ट्र के रायगढ़ इलाके में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण कार एक्सीडेंट हुआ था.