ETV Bharat / sitara

मेलबर्न फेस्ट में दिखाई जाएगी विद्या बालन की 'नटखट' और 'हबड्डी' - Marathi film Habaddi

कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न को 23 से 30 अक्टूबर के बीच वर्चुअल तौर पर आयोजित किया जाएगा. जिसमें विद्या बालन निर्मित फिल्म नटखट और मराठी फिल्म हबड्डी भी भाग लेगी.

Vidya Balan's 'Natkhat', Marathi film 'Habaddi' to open Melbourne fest
मेलबर्न फेस्ट में दिखाई जाएगी विद्या बालन की 'नटखट' और 'हबड्डी'
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:23 PM IST

मुंबई : विद्या बालन निर्मित फिल्म 'नटखट' और मराठी फिल्म 'हबड्डी' 23 अक्टूबर को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में भाग लेगी.

महामारी के खतरे के कारण इस फेस्ट को 23 से 30 अक्टूबर के बीच वर्चुअल तौर पर आयोजित किया जाएगा. फेस्ट में 'नटखट' ओपनिंग फिल्म होगी, जिसमें एक ऐसी मां की कहानी दिखाई जाएगी जो अपने युवा बेटे को लैंगिक समानता के बारे में सिखाती है.

इसे नचिकेत सामंत की 'हबड्डी' के साथ एक डबल बोनान्जा पैकेज में प्रदर्शित किया जाएगा.

हर साल की तरह यह फेस्ट 17 भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों को प्रदर्शित करेगा.

फेस्ट पर प्रदर्शित होने वाली फिल्में फेस्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर मुफ्त में स्ट्रीम होंगी.

फेस्ट में, बॉलीवुड, बियॉन्ड बॉलीवुड, फिल्म इंडिया वर्ल्ड, डॉक्यूमेंट्री एंड शॉर्ट्स, सेक्शन है.

फेस्ट के निर्देशक मितु भौमिक लांगे ने कहा, "यह एक असामान्य समय है जिससे दुनिया अब पहले से और अधिक कठिनाइयों से गुजर रही है, सिनेमा लोगों की समर्थन प्रणाली रही है और अंधेरे समय से उन्हें विराम देती है.

पढ़ें : 'कुछ-कुछ होता है' की रिलीज को 22 साल : काजोल-करण ने वीडियो शेयर कर मनाया जश्न

आईएफएफएम दुनिया भर में फिल्म-शौकीनों का मनोरंजन करने के लिए समर्पित है और आशा करता है कि इसके माध्यम से हमारे घाव थोड़े भरेंगे."

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : विद्या बालन निर्मित फिल्म 'नटखट' और मराठी फिल्म 'हबड्डी' 23 अक्टूबर को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में भाग लेगी.

महामारी के खतरे के कारण इस फेस्ट को 23 से 30 अक्टूबर के बीच वर्चुअल तौर पर आयोजित किया जाएगा. फेस्ट में 'नटखट' ओपनिंग फिल्म होगी, जिसमें एक ऐसी मां की कहानी दिखाई जाएगी जो अपने युवा बेटे को लैंगिक समानता के बारे में सिखाती है.

इसे नचिकेत सामंत की 'हबड्डी' के साथ एक डबल बोनान्जा पैकेज में प्रदर्शित किया जाएगा.

हर साल की तरह यह फेस्ट 17 भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों को प्रदर्शित करेगा.

फेस्ट पर प्रदर्शित होने वाली फिल्में फेस्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर मुफ्त में स्ट्रीम होंगी.

फेस्ट में, बॉलीवुड, बियॉन्ड बॉलीवुड, फिल्म इंडिया वर्ल्ड, डॉक्यूमेंट्री एंड शॉर्ट्स, सेक्शन है.

फेस्ट के निर्देशक मितु भौमिक लांगे ने कहा, "यह एक असामान्य समय है जिससे दुनिया अब पहले से और अधिक कठिनाइयों से गुजर रही है, सिनेमा लोगों की समर्थन प्रणाली रही है और अंधेरे समय से उन्हें विराम देती है.

पढ़ें : 'कुछ-कुछ होता है' की रिलीज को 22 साल : काजोल-करण ने वीडियो शेयर कर मनाया जश्न

आईएफएफएम दुनिया भर में फिल्म-शौकीनों का मनोरंजन करने के लिए समर्पित है और आशा करता है कि इसके माध्यम से हमारे घाव थोड़े भरेंगे."

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.