हैदराबाद : मेघना गुलजार की अगली फिल्म में विक्की कौशल भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आएंगे. आज मानेकशॉ के जयंती के अवसर पर विक्की ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और साथ ही बायोपिक के टाइटल की घोषणा भी की. सैम मानेकशॉ के बायोपिक का टाइटल सैम बहादुर रखा गया.
सैम मानेकशॉ, सैम बहादुर के नाम से लोकप्रिय थे, उनका जन्म 3 अप्रैल, 1914 को हुआ था. विक्की ने उनके जयंती पर उन्हें याद किया.
पढ़ें : 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' विक्की संग नजर आएंगी सारा अली खान
बता दें कि अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर टाइटल वीडियो शेयर किया है जिसमें गुलजार का वॉइसओवर सुनाई दे रहा है. गुलजार वीडियो में बोल रहे हैं, 'कई नामों से पुकारे गएं, एक नाम से हमारे हुएं.' वीडियो में Samबहादुर लिखा हुआ नजर आ रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : तीरंदाजी करते हुए दिखें विक्की, सिद्धांत चतुर्वेदी ने किया मजेदार कमेंट
बता दें कि सैम मानेकशॉ भारत के पहले फील्ड मार्शल थे. मानेकशॉ साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युध्द के समय भारतीय सेना के आर्मी स्टाफ के चीफ थे. जहां से उन्हें फील्ड मार्शल की रैंक के लिए प्रमोट किया गया और वह भारत के पहले फील्ड मार्शल बने थे.