ETV Bharat / sitara

विक्की ने साझा की सेल्फी, कहा-'रात 'पौने तीन' बजे दुबला होने का आया ख्याल' - विक्की कौशल ने साझा की सेल्फी

विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मिरर सेल्फी पोस्ट की. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कीन टू बी लीन रात के पौने तीन." विक्की के इस पोस्ट पर उनके फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

vicky kaushal 2.45am wish, keen to be lean
विक्की ने साझा की सेल्फी, कहा-'रात 'पौने तीन' बजे दुबला होने का आया ख्याल'
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:43 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल दुबले होने के बारे में सोच रहे हैं, उन्हें यह इच्छा रात के 'पौने तीन' बजे आई.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी पोस्ट की, जिसमें वह शीशे के सामने शर्टलेस नजर आ रहे हैं. तस्वीर में वह टोपी भी पहने हुए हैं.

उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "कीन टू बी लीन रात के पौने तीन."

पोस्ट पर अभिनेता कुणाल केमू ने कमेंट किया, "कैप्शन गेम."

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा, "वाह."

वर्कफ्रंट की बात करें तो, विक्की को आखिरी बार भानु प्रताप सिंह की फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' में देखा गया था. विक्की अगली बार शूजित सरकार की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में नजर आएंगे.

पढ़ें : सुशांत ने सुसाइड करने से पहले गूगल पर सर्च किया था 'पेनलेस डेथ'

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल दुबले होने के बारे में सोच रहे हैं, उन्हें यह इच्छा रात के 'पौने तीन' बजे आई.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी पोस्ट की, जिसमें वह शीशे के सामने शर्टलेस नजर आ रहे हैं. तस्वीर में वह टोपी भी पहने हुए हैं.

उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "कीन टू बी लीन रात के पौने तीन."

पोस्ट पर अभिनेता कुणाल केमू ने कमेंट किया, "कैप्शन गेम."

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा, "वाह."

वर्कफ्रंट की बात करें तो, विक्की को आखिरी बार भानु प्रताप सिंह की फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' में देखा गया था. विक्की अगली बार शूजित सरकार की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में नजर आएंगे.

पढ़ें : सुशांत ने सुसाइड करने से पहले गूगल पर सर्च किया था 'पेनलेस डेथ'

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.