ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री तबस्सुम कोविड-19 से उबरीं, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी - कोविड-19

अभिनेत्री और टॉक शो तबस्सुम टॉकीज की मेजबानी करने वाली दिग्गज अभिनेत्री तबस्सुम कोविड को मात दे कर ठीक हो गई हैं. एक सप्ताह से अधिक समय पहले वह कोविड​​-19 से संक्रमित पाई गई थीं.

Veteran Actress Tabassum recovers from covid 19
अभिनेत्री तबस्सुम कोविड-19 से उबरीं, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:19 PM IST

मुंबई : एक सप्ताह से अधिक समय पहले कोविड​​-19 से संक्रमित पाई गईं दिग्गज अभिनेत्री और टॉक शो की मेजबानी करने वाली तबस्सुम अब ठीक हो गई हैं. उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उनके बेटे और अभिनेता-फिल्म निर्माता होशांग गोविल ने यह जानकारी दी.

76 वर्षीय अभिनेत्री मार्च के अंत में अपने घर पर अपने डिजिटल शो तबस्सुम टॉकीज की शूटिंग कर रही थीं, जिसके ठीक दो दिन बाद उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

पढ़ें : कंगना रनौत ने नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की दी शुभकामनाएं

होशांग ने बताया, 'उनका रक्तचाप थोड़ा अधिक था, इसलिए हमने उनकी कोविड-19 जांच करवाने का फैसला किया. तब यह पता चला कि वह संक्रमित हैं, लेकिन गंभीर रूप से प्रभावित नहीं हुईं. सुरक्षा के लिहाज से, हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें : सलमान खान ने शेयर किया 'मेजर' का हिंदी टीजर

उन्होंने कहा, 'पिछले आठ-नौ दिनों से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. कल, उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और शायद आज या कल उन्हें छुट्टी मिल जाएगी.' तबस्सुम को दूरदर्शन के लंबे समय से चलने वाले शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' की मेजबानी के लिए जाना जाता है.

(इनपुट - भाषा)

मुंबई : एक सप्ताह से अधिक समय पहले कोविड​​-19 से संक्रमित पाई गईं दिग्गज अभिनेत्री और टॉक शो की मेजबानी करने वाली तबस्सुम अब ठीक हो गई हैं. उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उनके बेटे और अभिनेता-फिल्म निर्माता होशांग गोविल ने यह जानकारी दी.

76 वर्षीय अभिनेत्री मार्च के अंत में अपने घर पर अपने डिजिटल शो तबस्सुम टॉकीज की शूटिंग कर रही थीं, जिसके ठीक दो दिन बाद उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

पढ़ें : कंगना रनौत ने नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की दी शुभकामनाएं

होशांग ने बताया, 'उनका रक्तचाप थोड़ा अधिक था, इसलिए हमने उनकी कोविड-19 जांच करवाने का फैसला किया. तब यह पता चला कि वह संक्रमित हैं, लेकिन गंभीर रूप से प्रभावित नहीं हुईं. सुरक्षा के लिहाज से, हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें : सलमान खान ने शेयर किया 'मेजर' का हिंदी टीजर

उन्होंने कहा, 'पिछले आठ-नौ दिनों से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. कल, उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और शायद आज या कल उन्हें छुट्टी मिल जाएगी.' तबस्सुम को दूरदर्शन के लंबे समय से चलने वाले शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' की मेजबानी के लिए जाना जाता है.

(इनपुट - भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.