ETV Bharat / sitara

पाक एक्ट्रेस वीना मलिक की इस हरकत पर फूटा लोगों का गुस्सा - bigg boss

पाकिस्तानी एक्टर वीना मलिक जो अक्सर ही अपने गैर-जरूरी और भद्दे बयानों की वजह से ट्रोलर्स का शिकार होती है. एक बार फिर अपने रिसेंट पोस्ट के जरिए अभिनेत्री ने नेटिजन्स को हद से ज्यादा भड़का दिया है, जानिए क्या है मामला...

veena
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 11:37 PM IST

कराचीः पाकिस्तानी एक्टर वीना मलिक जो अपनी गैर जरूरी चालबाजियों के लिए फेमस है. एक बार फिर अभिनेत्री ने गैर जरूरी हरकत कर इंटरनेट को अपने खिलाफ कर दिया है. इस हद तक कि नेटिजन्स (जो रोजाना इंटरनेट इस्तेमाल करते हों) बेइंतहा वीना मलिक पर भड़के.

अभिनेत्री वीना मलिक ने इंडियन फिल्मों में पहचान बनाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रही. अभिनेत्री ने एक डिसरिस्पेक्ट भरी तस्वीर पोस्ट की जिसमें इंडियन आर्मी का अनादर किया गया है.

रविवार को वीना ने अपने टवीटर हैंडल पर फोटो पोस्ट की जिसमें अभिनेत्री मिडिल फिंगर दिखाती हुई दिखाई दे रहीं हैं. जिसके साथ कैप्शन दिया गया है,

"कश्मीर में भारतीय निर्दयता के लिए #इंडियन आर्मी इन कश्मीर #इंडियन आर्मी."

इस पोस्ट पर नेटिजन्स का गुस्सा भर-भर के फूटा है.एक यूजर ने कमेंट किया है, "भिखारन, जिस थाली में खाती है उसी में छेद करती है."गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हफ्ते भर से चल रही सरमगर्म‍ियां सोशल मीडिया पर बहस के केंद्र में हैं. लोग कश्मीर के मसले पर जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरका के पक्ष और विपक्ष में अपनी बातें रख रहे हें वहीं पाकिस्तान के तमाम सोशल मीड‍िया यूजर कश्मीर में भारतीय सेना की मौजूदगी और उसकी गतिविध‍ियों पर संगीन आरोप लगा रहे हैं.

कराचीः पाकिस्तानी एक्टर वीना मलिक जो अपनी गैर जरूरी चालबाजियों के लिए फेमस है. एक बार फिर अभिनेत्री ने गैर जरूरी हरकत कर इंटरनेट को अपने खिलाफ कर दिया है. इस हद तक कि नेटिजन्स (जो रोजाना इंटरनेट इस्तेमाल करते हों) बेइंतहा वीना मलिक पर भड़के.

अभिनेत्री वीना मलिक ने इंडियन फिल्मों में पहचान बनाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रही. अभिनेत्री ने एक डिसरिस्पेक्ट भरी तस्वीर पोस्ट की जिसमें इंडियन आर्मी का अनादर किया गया है.

रविवार को वीना ने अपने टवीटर हैंडल पर फोटो पोस्ट की जिसमें अभिनेत्री मिडिल फिंगर दिखाती हुई दिखाई दे रहीं हैं. जिसके साथ कैप्शन दिया गया है,

"कश्मीर में भारतीय निर्दयता के लिए #इंडियन आर्मी इन कश्मीर #इंडियन आर्मी."

इस पोस्ट पर नेटिजन्स का गुस्सा भर-भर के फूटा है.एक यूजर ने कमेंट किया है, "भिखारन, जिस थाली में खाती है उसी में छेद करती है."गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हफ्ते भर से चल रही सरमगर्म‍ियां सोशल मीडिया पर बहस के केंद्र में हैं. लोग कश्मीर के मसले पर जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरका के पक्ष और विपक्ष में अपनी बातें रख रहे हें वहीं पाकिस्तान के तमाम सोशल मीड‍िया यूजर कश्मीर में भारतीय सेना की मौजूदगी और उसकी गतिविध‍ियों पर संगीन आरोप लगा रहे हैं.
Intro:Body:

कराचीः पाकिस्तानी एक्टर वीना मलिक जो अपनी गैर जरूरी चालबाजियों के लिए फेमस है. एक बार फिर अभिनेत्री ने गैर जरूरी हरकत कर इंटरनेट को अपने खिलाफ कर दिया है. इस हद तक कि नेटिजन्स (जो रोजाना इंटरनेट इस्तेमाल करते हों) बेइंतहा वीना मलिक पर भड़के.

अभिनेत्री वीना मलिक ने इंडियन फिल्मों में पहचान बनाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रही. अभिनेत्री ने एक डिसरिस्पेक्ट भरी तस्वीर पोस्ट की जिसमें इंडियन आर्मी का अनादर किया गया है.

रविवार को वीना ने अपने टवीटर हैंडल पर फोटो पोस्ट की जिसमें अभिनेत्री मिडिल फिंगर दिखाती हुई दिखाई दे रहीं हैं. जिसके साथ कैप्शन दिया गया है,

"कश्मीर में भारतीय निर्दयता के लिए #इंडियन आर्मी इन कश्मीर #इंडियन आर्मी."

इस पोस्ट पर नेटिजन्स का गुस्सा भर-भर के फूटा है.

एक यूजर ने कमेंट किया है, "भिखारन, जिस थाली में खाती है उसी में छेद करती है."

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हफ्ते भर से चल रही सरमगर्म‍ियां सोशल मीडिया पर बहस के केंद्र में हैं. लोग कश्मीर के मसले पर जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरका के पक्ष और विपक्ष में अपनी बातें रख रहे हें वहीं पाकिस्तान के तमाम सोशल मीड‍िया यूजर कश्मीर में भारतीय सेना की मौजूदगी और उसकी गतिविध‍ियों  पर संगीन आरोप लगा रहे हैं.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.