मुंबई : अभिनेता वरुण धवन ने मंगलवार को बताया कि अपनी अक्ल दाढ़ को निकलवाने की वजह से वह काफी दर्द से जूझ रहे हैं.
वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर दिखाया कि किस तरह से दाढ़ को निकलवाने बाद उनके होंठ और उनका मुंह सूज चुका है.
वीडियो में अपने निकाले गए दांत को दिखाते हुए वरुण ने कहा, "अभी-अभी अपनी अक्ल दाढ़ निकलवाई है. बस इतना ही कहूंगा कि यह मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक नहीं है."
- View this post on Instagram
Just got my wisdom tooth 🦷 extracted It wasn’t the most fun experience in life let’s just say that 😂
">
अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "इस दांत को मेरे यहां रख दो. हम इसे ईबे पर बेच देंगे और इससे कुछ जूते खरीदेंगे और एक छोटा सा आर्ट फिल्म बनाएंगे."
वरुण के पोस्ट पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें आराम करने और खूब सारा आइसक्रीम खाने की सलाह दी है.
एक ने लिखा, "अपना ख्याल रखिए. चेहरे पर आइस पैक लगाइए, इससे मदद मिलेगी. "
पढ़ें : जनवरी 2021 में शुरू होगी 'बच्चन पांडे' की शूटिंग, साथ नजर आएंगे अक्षय-कृति
बता दें कि आने वाले समय में अभिनेता फिल्म 'कुली नं. 1' में नजर आएंगे. जो कि कोरोना वायरस के चलते रिलीज नहीं हो पाई थी. लेकिन अब रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ सारा अली खान नजर आएंगी. फिल्म 'कुली नं. 1' का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन कर रहे हैं.
(इनपुट - आईएएनएस)