ETV Bharat / sitara

अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी करेंगे इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू - मोशन पोस्टर रिलीज

लेजेंडरी एक्टर अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी अपकमिंग रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'ये साली आशिकी' से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म के मेकर्स ने गुरूवार को फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया है.

vardhan puri
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 1:20 PM IST

मुंबईः स्वर्गीय बॉलीवुड एक्टर अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी ने अपकमिंग रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'ये साली आशिकी' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है.

अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी चिराग रुपारेल द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ये साली आशिकी में शिवालीका ओबेरॉय के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे.

अपकमिंग फिल्म के मेकर्स ने गुरूवार को फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है. 19 सेकेंड के मोशन पोस्टर में खून से लथपथ दो लोगों की बीच की उंगलियां मिलती है और फिर फिल्म का टाइटल पोस्टर में नजर आात है. इसी की साथ टैगलाइन 'प्यार करने वालों, सावधान!' भी स्क्रीन पर आता है.

पढ़ें- वैंकेया नायडू ने देखी 'सईरा नरसिम्हा रेड्डी', जमकर की चिरंजीवी की तारीफ

पोस्टर का टैगलाइन ही फिल्म के इंटेंस लव स्टोरी होने के बारे में बता देता है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए वर्धन पुरी के डेब्यू की जानकारी शेयर की.

  • Amrish Puri's grandson makes his acting debut... Motion poster of romantic-thriller #YehSaaliAashiqui... Introducing Vardhan Puri and Shivaleeka Oberoi... Directed by Cherag Ruparel... Dr Jayantilal Gada [PEN] and Rajeev Amrish Puri presentation... 22 Nov 2019 release. pic.twitter.com/hTUU8veAar

    — taran adarsh (@taran_adarsh) October 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
डॉ. जयंतीलाल गड़ा(पेन) और राजीव अमरीश पुरी द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'ये साली आशिकी' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबईः स्वर्गीय बॉलीवुड एक्टर अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी ने अपकमिंग रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'ये साली आशिकी' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है.

अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी चिराग रुपारेल द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ये साली आशिकी में शिवालीका ओबेरॉय के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे.

अपकमिंग फिल्म के मेकर्स ने गुरूवार को फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है. 19 सेकेंड के मोशन पोस्टर में खून से लथपथ दो लोगों की बीच की उंगलियां मिलती है और फिर फिल्म का टाइटल पोस्टर में नजर आात है. इसी की साथ टैगलाइन 'प्यार करने वालों, सावधान!' भी स्क्रीन पर आता है.

पढ़ें- वैंकेया नायडू ने देखी 'सईरा नरसिम्हा रेड्डी', जमकर की चिरंजीवी की तारीफ

पोस्टर का टैगलाइन ही फिल्म के इंटेंस लव स्टोरी होने के बारे में बता देता है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए वर्धन पुरी के डेब्यू की जानकारी शेयर की.

  • Amrish Puri's grandson makes his acting debut... Motion poster of romantic-thriller #YehSaaliAashiqui... Introducing Vardhan Puri and Shivaleeka Oberoi... Directed by Cherag Ruparel... Dr Jayantilal Gada [PEN] and Rajeev Amrish Puri presentation... 22 Nov 2019 release. pic.twitter.com/hTUU8veAar

    — taran adarsh (@taran_adarsh) October 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
डॉ. जयंतीलाल गड़ा(पेन) और राजीव अमरीश पुरी द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'ये साली आशिकी' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Intro:Body:

अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी करेंगे इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू

मुंबईः स्वर्गीय बॉलीवुड एक्टर अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी ने अपकमिंग रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'ये साली आशिकी' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है.

अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी चिराग रुपारेल द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ये साली आशिकी में शिवालीका ओबेरॉय के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे.

अपकमिंग फिल्म के मेकर्स ने गुरूवार को फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है. 19 सेकेंड के मोशन पोस्टर में खून से लथपथ दो लोगों की बीच की उंगलियां मिलती है और फिर फिल्म का टाइटल पोस्टर में नजर आात है. इसी की साथ टैगलाइन 'प्यार करने वालों, सावधान!' भी स्क्रीन पर आता है.

पोस्टर का टैगलाइन ही फिल्म के इंटेंस लव स्टोरी होने के बारे में बता देता है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए वर्धन पुरी के डेब्यू की जानकारी शेयर की.

डॉ. जयंतीलाल गड़ा(पेन) और राजीव अमरीश पुरी द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'ये साली आशिकी' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.