मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला नए चीजों को सीखने और पर्दे पर उन्हें आजमाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
वह खुद को इस मामले में बेहद उत्साहपूर्ण बताती हैं. उर्वशी ने साल 2013 में आई फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से बॉलीवुड में कदम रखा. बाद में वह 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' और 'पागलपंती' जैसी फिल्मों में नजर आईं.
इंडस्ट्री में आपको किस तरह के काम की तलाश है? इसके जवाब में उर्वशी ने आईएएनएस को बताया, "एक कलाकार और परफॉर्मर के तौर पर अभिनय की नई शैलियों को सीखना और उनके साथ प्रयोग करना बेहद अच्छा है इसलिए मैं इन नए-नए तौर तरीकों को लेकर बेहद उत्साही हूं और इनके लिए तैयार हूं."
आने वाले समय में उर्वशी 'वर्जिन भानुप्रिया' में नजर आएंगी, जो ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. उन्होंने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म को देखने का अनुभव थिएटर में देखने से बिल्कुल भी कम नहीं होगा.
पढ़ें : रवीना ने कुरेदे पुराने जख्म, सुशांत के निधन के बाद 'बॉलीवुड लॉबी' पर कही ये बात
इसके साथ ही उर्वशी हिट तमिल फिल्म 'थिरुट्टू पायले' की रीमेक में भी नजर आएंगी.
यह फिल्म फिलहाल शीर्षकहीन है. इसे वाराणसी और लखनऊ में फिल्माया गया है. फिल्म में उर्वशी, विनीत कुमार सिंह के विपरीत नजर आएंगी.
इनपुट-आईएएनएस