ETV Bharat / sitara

Tweet Today: राजकुमार ने फिल्म 'मेड इन चाइना' के नए सॉन्ग 'नारी नारी' और सनी ने 'भंगड़ा पाले' के लिंक को किया शेयर - taapsee pannu

अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' के नए सॉन्ग 'नारी नारी' का लिंक शेयर किया है. तो वहीं कृति खरबंदा ने 'हाउसफुल 4' के नए सॉन्ग 'शैतान का साला' को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने की खुशी जताई.

Courtesy: Social media
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 11:50 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने ट्वीटर अकांउट पर एक ट्वीट को पोस्ट करते हु्ए लिखा, 'धन्यवाद विनित! सीरियसली थैंक यू इसे इतनी अच्छी तरह से व्यक्त करने के लिए. मैं अपने दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार करूंगी जो अल्टीमेट उत्तर होगा और इस बहस का अंत 25 अक्टूबर को होगा.

  • Thank you Vinit! Like seriously thank you for wording it perfectly and conveying it so well. I shall look forward to my audience’s response which will be the ultimate answer and end to this debate on 25th October 🙏🏼 #SaandKiAankh https://t.co/uMZcldspSq

    — taapsee pannu (@taapsee) October 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने 'हाउसफुल 4' का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'बिल्कुल पागल और क्रेजी बंच !! जबकि कुछ विचित्र और कुछ शांत हैं, मुझे बाला की मूछ ज्यादा पसंद है... आप क्या कहते हैं? 'हाउसफुल 4' इस दीवाली 25 अक्टूबर को सिनेमा घरों में.....'

अभिनेत्री कृति खरबंदा ने 'हाउसफुल 4' के नए सॉन्ग 'शैतान का साला' का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शैतान का साला' पिछले 24 घंटों में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सॉन्ग बन गया ! इस उत्सव में शामिल हों और अब बाला चैलेन्ज में भाग लें!'

अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' के नए सॉन्ग 'नारी नारी' का लिंक शेयर किया है. लिंक के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'नारी नारी' सॉन्ग के साथ पार्टी के लिए तैयार हो जाओ! यह रिलीज हो चुका है.'

सनी कौशल ने अपनी आने वाली फिल्म 'भंगड़ा पाले' के नए सॉन्ग का लिंक शेयर किया है. गाने का टाइटल भी 'भंगड़ा पाले' है. लिंक के साथ उन्होंने लिखा, 'नाचेंगे भी और नचाएंगे भी! आ रहा है, 'भंगड़ा पाले' का ट्रेलर ठीक 12 बजे!'

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने ट्वीटर अकांउट पर एक ट्वीट को पोस्ट करते हु्ए लिखा, 'धन्यवाद विनित! सीरियसली थैंक यू इसे इतनी अच्छी तरह से व्यक्त करने के लिए. मैं अपने दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार करूंगी जो अल्टीमेट उत्तर होगा और इस बहस का अंत 25 अक्टूबर को होगा.

  • Thank you Vinit! Like seriously thank you for wording it perfectly and conveying it so well. I shall look forward to my audience’s response which will be the ultimate answer and end to this debate on 25th October 🙏🏼 #SaandKiAankh https://t.co/uMZcldspSq

    — taapsee pannu (@taapsee) October 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने 'हाउसफुल 4' का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'बिल्कुल पागल और क्रेजी बंच !! जबकि कुछ विचित्र और कुछ शांत हैं, मुझे बाला की मूछ ज्यादा पसंद है... आप क्या कहते हैं? 'हाउसफुल 4' इस दीवाली 25 अक्टूबर को सिनेमा घरों में.....'

अभिनेत्री कृति खरबंदा ने 'हाउसफुल 4' के नए सॉन्ग 'शैतान का साला' का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शैतान का साला' पिछले 24 घंटों में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सॉन्ग बन गया ! इस उत्सव में शामिल हों और अब बाला चैलेन्ज में भाग लें!'

अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' के नए सॉन्ग 'नारी नारी' का लिंक शेयर किया है. लिंक के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'नारी नारी' सॉन्ग के साथ पार्टी के लिए तैयार हो जाओ! यह रिलीज हो चुका है.'

सनी कौशल ने अपनी आने वाली फिल्म 'भंगड़ा पाले' के नए सॉन्ग का लिंक शेयर किया है. गाने का टाइटल भी 'भंगड़ा पाले' है. लिंक के साथ उन्होंने लिखा, 'नाचेंगे भी और नचाएंगे भी! आ रहा है, 'भंगड़ा पाले' का ट्रेलर ठीक 12 बजे!'

Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने ट्वीटर अकांउट पर एक ट्वीट को पोस्ट करते हु्ए लिखा, 'धन्यवाद विनित! सीरियसली थैंक यू इसे इतनी अच्छी तरह से व्यक्त करने के लिए. मैं अपने दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार करूंगी जो अल्टीमेट उत्तर होगा और इस बहस का अंत 25 अक्टूबर को होगा.

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने 'हाउसफुल 4' का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'बिल्कुल पागल और क्रेजी बंच !! जबकि कुछ विचित्र और कुछ शांत हैं, मुझे बाला की मूछ ज्यादा पसंद है... आप क्या कहते हैं?  'हाउसफुल 4' इस दीवाली 25 अक्टूबर को सिनेमा घरों में.....'

अभिनेत्री कृति खरबंदा ने 'हाउसफुल 4' के नए सॉन्ग 'शैतान का साला' का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शैतान का साला' पिछले 24 घंटों में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सॉन्ग बन गया ! इस उत्सव में शामिल हों और अब बाला चैलेन्ज में भाग लें!'

अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' के नए सॉन्ग 'नारी नारी' का लिंक शेयर किया है. लिंक के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'नारी नारी' सॉन्ग के साथ पार्टी के लिए तैयार हो जाओ! यह रिलीज हो चुका है.'

सनी कौशल ने अपनी आने वाली फिल्म 'भंगड़ा पाले' के नए सॉन्ग का लिंक शेयर किया है. गाने का टाइटल भी 'भंगड़ा पाले' है. लिंक के साथ उन्होंने लिखा, 'नाचेंगे भी और नचाएंगे भी! आ रहा है, 'भंगड़ा पाले' का ट्रेलर ठीक 12 बजे!'






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.