ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अमिताभ ने साल खत्म होने का जताया दुख, अक्षय ने दी 'गुड न्यूज' - ajay devgn

बॉलीवुड सितारे अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के लिए रोज कुछ न कुछ नया शेयर करते हैं, चाहे वह कोई नई खबर हो या उनका मूड. 'टवीट टुडे' में पेश है आज के दिन की बी-टाउन की कुछ खास ट्वीट्स.

Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:10 PM IST

मुंबई: आज के दौर में सेलेब्स अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. उन्हीं में से एक है ट्विटर हैंडल. जहां सितारे खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी अपने प्रशंसकों तक पहुंचा रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं आज कौन से सितारे ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के लिए क्या किया शेयर.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फोटो शेयर की है. साथ में उन्होंने लिखा, साल खत्म होने में सिर्फ 43 दिन बाकी रह गए हैं...और तब तक हम जिंदा नहीं रहेंगे...जब हम किसी साल को 'टीन' नहीं कह सकेंगे...बहुत लंबे समय के लिए...!!'

  • T 3553 - Just 43 days left for the Year 'two thousand nineteen' to end .. AND not till we are alive will we be saying 'teen' again to announce a Year .. for a very long time .. !! pic.twitter.com/PpcrzsDVDt

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' का ऑफिशियल ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस मौके पर अभिनेता ने फिल्म के एक पोस्टर के साथ लिखा, बत्रा ने कुछ गुड न्यूज दिया है ... यह गुड न्यूज ट्रेलर है! अभी तक देखा?'

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने एक क्लिप शेयर किया है. साथ में उन्होंने लिखा, हमने वन मिलियन से ज्यादा लोगों के स्ट्रांग ग्रुप को बना लिया है. यूट्यूब इंडिया नाउ! सभी के प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद! आपका प्यार और समर्थन मुझे कल की तुलना में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

अजय देवगन की आगामी फिल्म तानाजी से आज काजोल का लुक आउट हो गया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, सावित्रीबाई मालुसरे - तानाजी की साहस का सहारा.. और उनके बाल की शक्ति. सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2020. ट्रेलर कल होगा आउट.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मरजावां से एक क्लिप को शेयर कर सभी का धन्यवाद किया और लिखा, धन्यवाद दर्शकों का इतना प्यार और समर्थन पाकर बहुत खुशी हुई.

मुंबई: आज के दौर में सेलेब्स अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. उन्हीं में से एक है ट्विटर हैंडल. जहां सितारे खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी अपने प्रशंसकों तक पहुंचा रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं आज कौन से सितारे ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के लिए क्या किया शेयर.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फोटो शेयर की है. साथ में उन्होंने लिखा, साल खत्म होने में सिर्फ 43 दिन बाकी रह गए हैं...और तब तक हम जिंदा नहीं रहेंगे...जब हम किसी साल को 'टीन' नहीं कह सकेंगे...बहुत लंबे समय के लिए...!!'

  • T 3553 - Just 43 days left for the Year 'two thousand nineteen' to end .. AND not till we are alive will we be saying 'teen' again to announce a Year .. for a very long time .. !! pic.twitter.com/PpcrzsDVDt

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' का ऑफिशियल ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस मौके पर अभिनेता ने फिल्म के एक पोस्टर के साथ लिखा, बत्रा ने कुछ गुड न्यूज दिया है ... यह गुड न्यूज ट्रेलर है! अभी तक देखा?'

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने एक क्लिप शेयर किया है. साथ में उन्होंने लिखा, हमने वन मिलियन से ज्यादा लोगों के स्ट्रांग ग्रुप को बना लिया है. यूट्यूब इंडिया नाउ! सभी के प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद! आपका प्यार और समर्थन मुझे कल की तुलना में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

अजय देवगन की आगामी फिल्म तानाजी से आज काजोल का लुक आउट हो गया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, सावित्रीबाई मालुसरे - तानाजी की साहस का सहारा.. और उनके बाल की शक्ति. सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2020. ट्रेलर कल होगा आउट.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मरजावां से एक क्लिप को शेयर कर सभी का धन्यवाद किया और लिखा, धन्यवाद दर्शकों का इतना प्यार और समर्थन पाकर बहुत खुशी हुई.

Intro:Body:

मुंबई: आज के दौर में सेलेब्स अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. उन्हीं में से एक है ट्विटर हैंडल. जहां सितारे खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी अपने प्रशंसकों तक पहुंचा रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं आज कौन से सितारे ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के लिए क्या किया शेयर.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फोटो शेयर की है. साथ में उन्होंने लिखा, साल खत्म होने में सिर्फ 43 दिन बाकी रह गए हैं...और तब तक हम जिंदा नहीं रहेंगे...जब हम किसी साल को 'टीन' नहीं कह सकेंगे...बहुत लंबे समय के लिए...!!'

अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' का ऑफिशियल ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस मौके पर अभिनेता ने फिल्म के एक पोस्टर के साथ लिखा, बत्रा ने कुछ गुड न्यूज दिया है ... यह गुड न्यूज ट्रेलर है! अभी तक देखा?'

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने एक क्लिप शेयर किया है. साथ में उन्होंने लिखा, हमने वन मिलियन से ज्यादा लोगों के स्ट्रांग ग्रुप को बना लिया है. यूट्यूब इंडिया नाउ! सभी के प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद! आपका प्यार और समर्थन मुझे कल की तुलना में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

अजय देवगन की आगामी फिल्म तानाजी से आज काजोल का लुक आउट हो गया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, सावित्रीबाई मालुसरे - तानाजी की साहस का सहारा.. और उनके बाल की शक्ति. सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2020. ट्रेलर कल होगा आउट.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मरजावां से एक क्लिप को शेयर कर सभी का धन्यवाद किया और लिखा, धन्यवाद दर्शकों का इतना प्यार और समर्थन पाकर बहुत खुशी हुई.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.