ETV Bharat / sitara

Tweet Today : अक्षय ने कैटरीना संग फोटो शेयर कर की तारीफ, किंग खान ने शेयर किया 'कामयाब' का ट्रेलर - Tweet Today : Akshay praised Katrina by sharing the photo

वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट पंढरी जुकर के निधन पर अमिताभ बच्चन ने दुख जताया है. करण जौहर ने 'गिल्टी' का ट्रेलर शेयर किया. शाहरुख खान ने 'कामयाब' का ट्रेलर शेयर किया. अक्षय कुमार ने कैटरीना कैफ के साथ फोटो शेयर कर 'सूर्यवंशी' में काम करने के अनुभव को साझा किया है.

Tweet Today : Akshay praised Katrina by sharing the photo, King Khan shared the successful trailer
Tweet Today : अक्षय ने कैटरीना संग फोटो शेयर कर की तारीफ, किंग खान ने शेयर किया 'कामयाब' का ट्रेलर
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 11:48 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:18 PM IST

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी बॉलीवुड के सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें साझा कीं.

चलिए नजर डालते हैं सेलेब्स के आज के टवीट्स पर...

वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट पंढरी जुकर का 88 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया. पंढरी ने अपने 60 साल लंबे करियर में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों का मेकअप किया है. जिसमें अमिताभ बच्चन भी शामिल थे. उन्होंने ट्वीट कर इस बात पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'पंढरी जुकर के निधन पर मेरी संवेदनाएं. फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट, जिन्होंने कई शानदार मेकअप आर्टिस्ट को तैयार किया. मेरा पहला मेकअप भी इन्होंने ही किया था.'

  • T 3445 - Pandhari Juker .. no more .. the Master, the Icon, the Ultimate make up artist .. passes away ..
    He touched hundreds of faces and enhanced them .. but it was the hundreds of hearts that he touched that endeared us to him ..
    Prayers ..🙏 pic.twitter.com/zOk6Jx24DW

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म निर्माता करण जौहर ने कियारा आडवाणी स्टारर नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म 'गिल्टी' के ट्रेलर को शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सच्चाई कई चेहरे दिखाती है. गिल्टी 6 मार्च से जारी कर दिया जाएगा.'

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने आज भी अपने विचारों को साझा किया है. अभिनेता ने लिखा, 'आदमी की सोच और नसीहत...समय समय पर बदलती रहती है...चाय में मक्खी गिर जाए तो चाय फेंक देते है. अगर देसी घी में मक्खी गिर जाये तो मक्खी को फेंक देते है.'

  • आदमी की सोच और नसीहत
    समय समय पर बदलती रहती है।
    चाय में मक्खी गिर जाए
    तो चाय फेंक देते है।
    अगर देसी घी में मक्खी गिर जाये
    तो मक्खी को फेंक देते है !!!:)

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरूख खान ने 'कामयाब' के ट्रेलर को शेयर किया है. अभिनेता ने लिंक के साथ कैप्शन में लिखा, 'कोई रोल एक्स्ट्रा नहीं होता. आर्टिस्ट एक्स्ट्राऑर्डिनरी होना चाहिए. फिर बनती है पिक्चर कामयाब. कामयाब ट्रेलर...6 मार्च से सिनेमाघरों में.'

अक्षय कुमार ने कैटरीना कैफ के साथ अपनी एक फोटो शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में कैटरीना के संग अपने काम के अनुभव को शेयर किया और लिखा, 'अगर मुझसे एक फोटो से कैटरीना कैफ के संग शूटिंग के बारें में पूछा जाए तो यह होगा #गुड वाइब्स ओनली #सूर्यवंशी.'

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी बॉलीवुड के सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें साझा कीं.

चलिए नजर डालते हैं सेलेब्स के आज के टवीट्स पर...

वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट पंढरी जुकर का 88 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया. पंढरी ने अपने 60 साल लंबे करियर में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों का मेकअप किया है. जिसमें अमिताभ बच्चन भी शामिल थे. उन्होंने ट्वीट कर इस बात पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'पंढरी जुकर के निधन पर मेरी संवेदनाएं. फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट, जिन्होंने कई शानदार मेकअप आर्टिस्ट को तैयार किया. मेरा पहला मेकअप भी इन्होंने ही किया था.'

  • T 3445 - Pandhari Juker .. no more .. the Master, the Icon, the Ultimate make up artist .. passes away ..
    He touched hundreds of faces and enhanced them .. but it was the hundreds of hearts that he touched that endeared us to him ..
    Prayers ..🙏 pic.twitter.com/zOk6Jx24DW

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म निर्माता करण जौहर ने कियारा आडवाणी स्टारर नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म 'गिल्टी' के ट्रेलर को शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सच्चाई कई चेहरे दिखाती है. गिल्टी 6 मार्च से जारी कर दिया जाएगा.'

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने आज भी अपने विचारों को साझा किया है. अभिनेता ने लिखा, 'आदमी की सोच और नसीहत...समय समय पर बदलती रहती है...चाय में मक्खी गिर जाए तो चाय फेंक देते है. अगर देसी घी में मक्खी गिर जाये तो मक्खी को फेंक देते है.'

  • आदमी की सोच और नसीहत
    समय समय पर बदलती रहती है।
    चाय में मक्खी गिर जाए
    तो चाय फेंक देते है।
    अगर देसी घी में मक्खी गिर जाये
    तो मक्खी को फेंक देते है !!!:)

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरूख खान ने 'कामयाब' के ट्रेलर को शेयर किया है. अभिनेता ने लिंक के साथ कैप्शन में लिखा, 'कोई रोल एक्स्ट्रा नहीं होता. आर्टिस्ट एक्स्ट्राऑर्डिनरी होना चाहिए. फिर बनती है पिक्चर कामयाब. कामयाब ट्रेलर...6 मार्च से सिनेमाघरों में.'

अक्षय कुमार ने कैटरीना कैफ के साथ अपनी एक फोटो शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में कैटरीना के संग अपने काम के अनुभव को शेयर किया और लिखा, 'अगर मुझसे एक फोटो से कैटरीना कैफ के संग शूटिंग के बारें में पूछा जाए तो यह होगा #गुड वाइब्स ओनली #सूर्यवंशी.'

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:18 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.