हैदराबाद : बॉलीवुड के दमदार एक्टर टाइगर श्रॉफ 2 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर के फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें जमकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इधर, टाइगर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने भी एक्टर को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. वहीं, टाइगर ने इस खास मौके पर अपने फैंस को एक चैलेंज दिया है. टाइगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो को शेयर कर टाइगर ने फैंस से इस चैलेंज को स्वीकार करने को कहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती-2 का स्टाइल करते देखे जा रहे हैं. वीडियो को शेयर कर टाइगर ने लिखा है, यह है मेरा हीरोपंती-2 स्टाइल, हैशटैग पूरी गल बात चैलेंज, दोस्तों मुझे दिखाओं तुमने क्या सीखा'.
वहीं, इस वीडियो पर बॉलीवुड सेलेब्स और टाइगर के फैंस उन्हें लगातार जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. बता दें, इससे पहले टाइगर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने एक्टर को एक वीडियो शेयर कर जन्मदिन की खूबसूरत बधाई दी थी.
वहीं, इससे भी पहले टाइगर ने रेगिस्तान से अपने स्टंट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ बैक जंप करते दिख रहे थे.
टाइगर के स्टंटफुल वीडियो को देख कई सेलेब्स की आंखें खुली की खुली रह गई और वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के मुंह से इस वीडियो देख उफ्फ निकल गया है.
टाइगर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें, हीरोपंती-2 के अलावा वह बागी-4 और गणपत फिल्म में नजर आएंगे. टाइगर की ये फिल्में फुल ऑफ एक्शन हैं.
ये भी पढे़ं : टाइगर श्रॉफ का ये स्टंट देख शिल्पा शेट्टी के मुंह से निकला उफ्फ, फैंस भी खा रहे चक्कर
ये भी पढे़ं : दिशा पाटनी ने दिल खोलकर किया रूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ को बर्थडे विश, लिखी ये बात