कोचीः केरल में सिनेमा थिएटर्स 31 मार्च तक के लिए बंद रहेंगे. सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से यह निर्देश जारी किए हैं.
यह फैसला शहर में आयोजित मीटिंग में लिया गया है जिसमें फिल्मी संस्थाओं के मुखिया भी शामिल थे. थिएटर असोसिएशन संस्थाओं ने कहा कि सिनेमा हॉल बुधवार से बंग रहेंगे.
यह मीटिंग केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा मंगलवार को किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में थिएटर्स को कुछ समय के लिए बंद करने की अपील के बाद आयोजित किया गया.
सिर्फ सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्सेस ही नहीं, सेंट्रल बोर्ड स्कूल भी कुछ समय के लिए राज्य में बंद किए गए हैं.
हाल ही में केरल में सामने आए कोरोना वायरस के केसेस के बाद सीएम ने कहा कि सावधानी के तौर पर राज्य में स्कूल मार्च के अंत तक बंद रहेंगे.
पढ़ें- बी-टाउन सेलेब्स पर चढ़ा होली का खुमार, रंगों में डूबे दिखे सितारे
सरकार ने बाकी के शैक्षणिक संस्थाओं जैसे कि मदरसा को भी मार्च के अंत तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस परिस्थिति में 31 मार्च तक छुट्टियों में होने वाली क्लासेस न लें.
हालांकि सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं और प्रैक्टिकल्स निर्धारित समय पर ही आयोजित किए जाएंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार तक कोविड-19 के 12 मरीज सामने आए हैं. प्रोफेशनल कॉलेज भी मार्च के अंत तक कोई क्लास नहीं ले रहे हैं.
केरल में तीन कोरोना वायरस के मरीजों का सफल इलाज करने के बाद सामने आए नए केसेस की वजह से सावधानी को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है.